चौपाल के बमराड़ में कार दुर्घटनाग्रस्त,एक व्यक्ति की मौत,एक घायल।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल के बमराड़ में कार दुर्घटनाग्रस्त,एक व्यक्ति की मौत,एक घायल।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो चौपाल:
चौपाल से लगभग 12 किलोमीटर दूर बमराहड झिकनीपुल सड़क पर शंठा खड के समीप एक ऑल्टो गाड़ी नंबर HP09B 1407 दुर्घटना ग्रस्त हो गई है । प्राप्त जानकारी अनुसार गाड़ी में 2 लोग सवार थे जिन में एक महिला व एक पुरूष था । यह गाड़ी चौपाल से झिकनीपुल की और जा रही थी । शंठा खड (Pump House) के साथ गाड़ी सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे नाले में जा गिरी है । इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई है और एक महिला घायल हुई है जिसे प्रार्थमिक उपचार के लिए एम्बुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल चौपाल भेज दिया गया है। मृतक की पहचान कुंदन सिंह पुत्र जालमू राम चियाली पोस्ट ऑफिस झिकनिपुल के रूप में की गई है,। बताया जा रहा है कि कुंदन सिंह PWD विभाग में कार्यरत था।
घायल महिला की पाचन उर्मिला पत्नी सुरेन्द्र सिंह के रूप में हुई है जो कि मृतक की भाभी बताई जा रही है।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |