12 वी सब जूनियर ड्रॉप रोबॉल राष्ट्रीय चेम्पियनशिप में भाग लेने के लिए हिमाचल की टीमें तैयारी में जुटी, 29 मार्च से हरिद्वार में आयोजित्त होगी प्रितियोगिता।
😊 Please Share This News 😊
|
12 वी सब जूनियर ड्रॉप रोबॉल राष्ट्रीय चेम्पियनशिप में भाग लेने के लिए हिमाचल की टीमें तैयारी में जुटी, 29 मार्च से हरिद्वार में आयोजित्त होगी प्रितियोगिता।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो शिमला:
हिमाचल प्रदेश ड्रॉप रो बॉल की सब जुनियर अंडर – 15 और युवा अंडर 21 की टीमें 29 मार्च से 1 अप्रैल के मध्य उत्तराखंड के हरिद्वार में होने जा रही 12 वी सब जूनियर राष्ट्रीय चेम्पियनशिप में भाग लेने के लिए हिमाचल की टीमें तैयारी में जुटी है और 29 मार्च को हरिद्वार के लिए यह टीमें रवाना होगी ।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश ड्राप रो बॉल के खिलाड़ियों का 4 दिनों का कोचिंग केम्प हिमाचल प्रदेश जिला सोलन के गुरुकुल पब्लिक स्कूल सोलन में चल रहा है ।
ड्राप रो बॉल खेल हिमाचल प्रदेश के 8 जिलों में खेला जा रहा है। राष्ट्री स्तर की प्रतियोगिता के लिए 22 राज्य की टीमें उत्तराखंड हरिद्वार में हिस्सा लेंगी । हिमाचल प्रदेश टीम के कोच जिला सिरमौर गोपाल राना और टेक्निकल निर्देशक धनीराम शर्मा हिमाचल प्रदेश ड्रॉप रो बॉल टीम को स्कोडा करेंगे और टीम मेनेजर की भूमिका बलबीर सिंह रौलेट निभाएंगे ।
ड्राप रो बॉल खेल ( SGFI ) स्कूल गेम्स फेडरेशन अॉफ इंडिया के द्वारा संचालित किया जाता है और अखिल भारतीय विश्व विद्यालय प्रतियोगिता अप्रैल महिने में हरियाणा के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में होने जा रही है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |