नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , सड़कों की पूरवर्ती सौग़ातों के लिए हिमाचल गडकरी जी का आभारी : अनुराग ठाकुर। – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

सड़कों की पूरवर्ती सौग़ातों के लिए हिमाचल गडकरी जी का आभारी : अनुराग ठाकुर।

😊 Please Share This News 😊
सड़कों की पूरवर्ती सौग़ातों के लिए हिमाचल गडकरी जी का आभारी : अनुराग ठाकुर।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो शिमला:
 अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल के सांसदों ने सड़क परिवहन मंत्री  नितिन गडकरी से मुलाकात कर नये प्रोजेक्टों के जल्द मंज़ूरी की माँग की है।
 केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल व युवा कार्यक्रम मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल के सांसदों श्री किशन कपूर, श्री सुरेश कश्यप, सुश्री इंदू गोस्वामी व श्री सिकंदर कुमार व पूर्व मंत्री श्री वीरेंद्र कँवर ने सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर नये प्रोजेक्टों के जल्द मंज़ूरी की माँग जिसमें 900 करोड़ की लागत से लठियाणी-मंदली ब्रिज की माँग प्रमुखता से की व सड़कों के रूप में पुरानी सभी सौग़ातों के लिए उनका आभार प्रकट किया।
 अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ सीमित रेल और हवाई कनेक्टिविटी वाले हमारे पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के लिए सड़कें जीवन रेखा का काम करती हैं। औद्योगिक व विकास की अन्य परियोजनाओं को गति देने , पर्यटन व राज्य के राजस्व को बढ़ाने के लिए सड़क सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। इसी के दृष्टिगत आज मैं हमारे हिमाचल के शिमला से सांसद श्री सुरेश कश्यप जी, काँगड़ा-चंबा से सांसद श्री किशन कपूर जी राज्यसभा सांसद सुश्री इंदू गोस्वामी व डॉ श्री सिकंदर कुमार जी व पूर्व मंत्री श्री वीरेंद्र कंवर जी के साथ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी से मुलाक़ात कर नये प्रोजेक्टों की जल्द मंज़ूरी की माँग उनके सामने रखी। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी ने हमारी माँगों को गंभीरता से सुना व हिमाचल के हित में इस दिशा में सकारात्मक निर्णय लेने का हमें आश्वासन दिया है”
 अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “मेरे संसदीय क्षेत्र के कुटलैहड़ विधानसभा में एनएच 503 ए पर 36/0 किलोमीटर से लेकर 42/0 पर बिहड़ू से लठियाणी के बीच में बनने वाले मिसिंग लिंक व गोविंदसागर झील पर लठियाणी-मंदली ब्रिज लागत लगभग 900 करोड़ के निर्माण की मंज़ूरी, ज़िला काँगड़ा में 0/0 से 15/600 रक्कड़-चपलाह-अपर भरोली-टिक्कर-शांतला रोड पर सुधार कार्यों के लिए 12.91 करोड़ रुपये की मंज़ूरी लिए अनुरोध किया। साथ ही साथ मतौर-हमीरपुर शिमला के लिए फ़ोरलेन हाईवे की माँग, पठानकोट-मंडी हाईवे जिसे परौर तक फ़ोरलेन किया जा रहा उसे पूरा मंडी तक फ़ोरलेन करने की माँग व नाहन बाइपास की माँग की। जहाँ इन सड़कों की मंज़ूरी से यातायात की सुविधा मिलेगी वहीं दूसरी तरफ़ किसानों को, फ़ौजियों को, पर्यटकों को इसका लाभ मिलेगा। माननीय श्री नितिन गडकरी जी ने सभी पहलुओं को पूरे ध्यान से सुना व इसके उचित क्रियान्वयन की बात कही है”
 अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ आदरणीय प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हिमाचल प्रदेश को सदैव अपना दूसरा घर माना है और हिमाचल को सौग़ातें देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। पूर्व में भी मोदी सरकार ने किरतपुर-नेरचौक हाईवे, परवानु- शिमला हाईवे, धर्मशाला-मटौर-शिमला हाईवे, मुकेरियां- पठानकोट, जीरकपुर-परवाणु, तकरोली-कुल्लू , परवाणु- सोलन-शिमला जैसी परियोजनाएँ देकर हिमाचल में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने का कार्य किया है, आगे भी प्रदेश के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी”

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]