राजगढ़ में बड़े धूमधाम से मनाया गया बैसाखी मेला।
😊 Please Share This News 😊
|
राजगढ़ में बड़े धूमधाम से मनाया गया बैसाखी मेला।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो राजगढ़:
राजगढ़ में बैसाखीमेला बड़े धूमधाम से मनाया गया। मेले के अंतिम दिन दंगल कुश्ती भी हुई जिसमें विभिन्न क्षेत्र से आए हुए पहलवानों समा बांध दिया वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान लोग नाटी पर झूमते नजर आए।इस बार दिशा सांस्कृतिक कलामंच कुपवी दल की प्रस्तुति सभी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। मीडिया से बात करते हुए रविंद्र कश्यप ने बताया कि एक समय था जब पहाड़ी महफिल को शादी विवाह आदि उत्सव पर लगाईं जाती थी जिसे पहाड़ी मे मुजरा कहते हैं आज डीजे का परिचलन है धीरे-धीरे महफिल लुप्त होती जा रही है इसी कड़ी मे महफिल को लुफ्त होने से बचाने के लिऐ हमारा ग्रुप प्रयास कर रहा है उन्होंने बताया कि अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पहाड़ी महफिल की प्रस्तुति होनी चाहिए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |