नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , एचपीयूएसएसएएल) भर्ती एजेंसी ने विभिन्न श्रेणियों के (165) पदों को भरने के लिए अधिसूचना की है जारी.  – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

एचपीयूएसएसएएल) भर्ती एजेंसी ने विभिन्न श्रेणियों के (165) पदों को भरने के लिए अधिसूचना की है जारी. 

😊 Please Share This News 😊

एचपीयूएसएसएएल) भर्ती एजेंसी ने विभिन्न श्रेणियों के (165) पदों को भरने के लिए अधिसूचना की है जारी. 

Advt.

नौकरी का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका मिलने जा रहा है. (एचपीयूएसएसएएल) भर्ती एजेंसी ने विभिन्न श्रेणियों के (165) पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की है. यह सभी पद डायरेक्ट/ सीधे इंटरव्यू के आधार पर ही भरे जाएंगे. *इच्छुक उम्मीदवार यहां करें आवेदन:-* प्रदेश के इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवार आवेदन करने के लिए साधारण एप्लीकेशन लिख कर पदनाम सहित , अपना बायोडाटा /रिज्यूम फोन नंबर सहित, शैक्षणिक योग्यता की मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति , आधार कार्ड , हिमाचली बोनाफाइड , पैन कार्ड, रोजगार कार्यालय पंजीकरण प्रमाण पत्र, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र लेटेस्ट साधारण या पीडीएफ फाइल बनाकर भर्ती एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर 98164-37434 पर निर्धारित अंतिम तिथि 07/05/2023 शाम 5:00 P.M बजे तक अपना आवेदन ऑनलाइन भेज सकते हैं. निर्धारित तिथि के बाद मिलने वाले आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे, उनके ऊपर कोई गौर नहीं किया जाएगा . आवेदन की तिथि बढ़ाई नहीं जाएगी. भर्ती एजेंसी के उपनिदेशक विनीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, विभिन्न श्रेणियों में कंप्यूटर ऑपरेटर के (10) पद, डिस्टिक कोऑर्डिनेटर के (9) पद , स्टोरकीपर के (8) पद, फिटर आईटीआई के (9) पद, प्लंबर आईटीआई के (7) पद, होटल वेटर के (6) पद, सुरक्षागार्ड के (10) पद, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर के (8) पद, सुरक्षा सुपरवाइजर के (9) पद, लैब टेक्नीशियन के (8) पद, ड्राइवर के (9) पद, इलेक्ट्रीशियन के (11) पद, सिविल इंजीनियर के (6) पद, अकाउंटेंट फीमेल के (13) पद, रिक्रूटमेंट ऑफिसर के (16) पद, मोटर मैकेनिक आईटीआई के (6) पद, लोन सेल्स ऑफिसर के (8) पद, बैंक ईएमआई रिकवरी मैनेजर के (6) पद, फॉर्म सेल्स ऑफिसर के (6) पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है. यह सभी पद हिमाचल प्रदेश के लिए ही आरक्षित किए गए हैं. इन पदों के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है , अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट का प्रावधान है. इन सभी पदों की सूचना एग्जीक्यूटिव मैजिस्ट्रेट/ दंडाधिकारी को भी प्रेषित कर दी गई है. इन पदों के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 8वीं ,10वीं ,12वीं , स्नातक, स्नातकोत्तर, एमबीए मार्केटिंग/ फाइनेंस, बीकॉम ,एमकॉम, बीएससी बीएड, एमएससी साइंस, पीजीडीसीए ,डीसीए, एमसीए, बीबीए , बीटेक, एमटेक, एमफील, एवं डिप्लोमा/ डिग्री/ हिमाचल सरकार एवं भारत सरकार के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ बोर्ड/ यूनिवर्सिटी से उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है. एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों की इंटरव्यू प्रक्रिया (3) दिनों तक चलेगी. यह इंटरव्यू प्रक्रिया 10 मई 2023, 11 मई 2023, 12 मई 2023 को उम्मीदवारों के दूरभाष नंबर पर टेलिफोनिकली ऑनलाइन ही ली जाएगी. प्रदेश में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सभी भर्ती प्रक्रिया ऑनलाइन हीं ली जा रही है. यहां स्पष्ट बता दें कि इन सभी पदों की इंटरव्यू प्रक्रिया में हिमाचल सामान्य ज्ञान (HP General Knowledge Latest) से संबंधित (20) प्रश्न पूछे जाएंगे. उम्मीदवारों को इंटरव्यू प्रक्रिया में सफल होने के लिए (12) क्रमांक लेना अनिवार्य किया गया है. तभी उम्मीदवार इंटरव्यू प्रक्रिया में सफल माना जाएगा. प्रत्येक प्रश्न का उत्तर/ जवाब देने के लिए आधे मिनट का समय दिया जाएगा. भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता दिखाने के लिए ऑडियो/ वीडियो रिकॉर्डिंग रिकॉर्ड हेतु मुख्य कार्यालय में सुरक्षित रखी जाएगी. भविष्य में उम्मीदवार अपना रिकॉर्ड जांचने के लिए सूचना का अधिकार (RTI) पब्लिक इनफॉरमेशन ऑफीसर (PIO) शिमला को पत्र लिखकर अपनी भर्ती प्रक्रिया देख सकते हैं. इंटरव्यू का फाइनल परिणाम 29 मई 2023 को भर्ती एजेंसी की ऑफिशियल अधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in पर शाम 5:00 P.M बजे एवं अन्य मीडिया वेबसाइट पर देखा जा सकता है. यह सभी पद दो वर्ष के अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे, जिन्हें बाद में रेगुलर किया जाएगा. यह भी बता दें कि सभी श्रेणियों की कैटेगरी जनरल, एससी, एसटी, ओबीसी, अनुसूचित जाति , एपीएल, बीपीएल, दिव्यांग , स्वतंत्रता सेनानी, फ्रीडम फाइटर, पिछड़ा वर्ग , आश्रितों के वर्गों के लिए निर्धारित इंटरव्यू/ आवेदन शुल्क 2055 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है, जोकि शुल्क नॉन रिफंडेबल रहेगा. भर्ती एजेंसी द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की ही इंटरव्यू ली जाएगी . यह तमाम भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ ही पूरी की जाएगी, जिसमें सीसीटीवी निगरानी में इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया में किसी भी तरह का प्रशासनिक दबाव एवं वीआईपी अप्रोच मान्य नहीं होगी. एजेंसी द्वारा ऐसे उम्मीदवार जो अपनी योग्यता एवं नॉलेज से इंटरव्यू प्रक्रिया सफल करेगा , उन्हें एजेंसी द्वारा जॉब दी जाएगी. इन पदों के लिए लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी ,यह सभी पद सीधे इंटरव्यू के आधार पर ही भरे जाने हैं. इन सभी पदों को भरने के लिए मल्टीनैशनल कंपनियों, आउटसोर्स, नोटिस टेंडरिंग इनविटेशन, विभागों, एनजीओ, गैर सरकारी संगठनों ,स्टेट पावर प्रोजेक्ट ने एजेंसी के साथ एमओयू साइन किया है. यह सभी पद भर्ती एजेंसी के माध्यम से ही भरे जा रहे हैं . भर्ती एजेंसी द्वारा सभी चुने गए उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान सीटीसी ग्रेड- पे बैंड 11510/- रुपए से लेकर 30760/- बैंड सीटीसी ग्रेड पे बैंड दिया जाएगा. इसके अलावा प्रोविडेंट फंड, जनरल इंश्योरेंस, मेडिकल इंश्योरेंस, दुर्घटना बीमा, प्रमोशन, वेतनवृद्धि, इंसेंटिव, बोनस ,जीपीएफ की सुविधा भी दी जाएगी. *नोट:-* ऐसे उम्मीदवार जो इंटरव्यू प्रक्रिया में सफल नहीं होंगे उन्हें भर्ती एजेंसी फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव एजेंट (FSEA) नियुक्त करेगी. जिनका कार्य हिमाचल सरकार के रोजगार कार्यालय/ विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान/ बल्लभ डिग्री कॉलेज/ पंचायती राज विभाग/ नगर परिषद एवं निजी संस्थान से ही रहेगा. जिनका कार्य मुख्य कार्यालय कंट्रोलिंग ऑफिस शिमला से ही रहेगा. यह नियुक्तियां उम्मीदवारों के गृह जिला में ही रहेगी. *महत्वपूर्ण सूचना* उम्मीदवारों को आवेदन करते समय पदनाम लिखना अनिवार्य किया गया है, इसके साथ ही पुलिस स्टेशन एसएचओ/ पुलिस अधीक्षक (एसपी) / एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट दंडाधिकारी द्वारा जारी किया गया, लेटेस्ट पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र भेजना आवश्यक है. किसी भी उम्मीदवार का अपराधिक रिकॉर्ड कोर्ट न्यायालय में विचाराधीन नहीं होना चाहिए , यदि नियुक्ति के बाद उम्मीदवार का अपराधिक रिकॉर्ड पता लगता है , तब एजेंसी उम्मीदवार को तत्काल प्रभाव में टर्मिनेट करने का अधिकार अपने पास सुरक्षित रखती है. सभी चुने गए उम्मीदवारों को जून माह के प्रथम सप्ताह में जॉइनिंग करनी होगी. सभी चुने गए उम्मीदवारों को जॉइनिंग आर्डर /नियुक्ति पत्र भारतीय डाक माध्यम द्वारा एवं उम्मीदवारों की जी-मेल आईडी पर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे. इस भर्ती प्रक्रिया की अधिकारिक पुष्टि की गई है. इच्छुक उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 94181-39918, 94184-17434, 62305-90985 पर संपर्क कर सकते हैं.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]