नाहन पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,चौपाल की गाड़ी से बरामद की देसी व अंग्रेजी शराब की 120 पेटियां।
😊 Please Share This News 😊
|
नाहन पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,चौपाल की गाड़ी से बरामद की देसी व अंग्रेजी शराब की 120 पेटियां।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो राजगढ़:
नाहन पुलिस द्वारा राजगढ़ क्षेत्र में गाडी न० HP08A-6044 स्वराज माजदा व कार नंबर HP 35 4303 से 120 पेटी शराब बरामद की है। पुलिस ने ट्रक चालक गोपाल मोकटा पुत्र मंगत राम गांव खोखा डा० रुसला तहसील नेरवा व ट्रक को कार नंबर HP35-4303 से एस्कॉर्ट कर रहे कार चालक संदीप पुत्र मोहन सिंह निवासी कोटांगन डा० थरोच तहसील चौपाल जिला शिमला व गाड़ी में सवार अन्य व्यक्ति कुलदीप कुमार पींकु पुत्र जागर सिंह निवास गांव लुधीयाना तहसील संगडाह जिला सिरमौर के कब्जे से चंडीगढ़ में बिकने वाली रॉयल स्टैग 15 पेटी,रॉयल जनरल 20 पेटी, बीयर 60 पेटी,देसी 25 पेटी कुल 120 पेटी बरामद की है।आरोपीयों के विरुद्ध पुलिस थाना राजगढ में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |