ठियोग में पिकअप दुर्घटनाग्रस्त,एक की मौत दो अन्य घायल।
😊 Please Share This News 😊
|
ठियोग में पिकअप दुर्घटनाग्रस्त,एक की मौत दो अन्य घायल।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो ठियोग:
जैईस के पास गाड़ी नंबर HP06 8445 की पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। चालक दीपक पुत्र जियालाल निवासी गांव कपरोल (सुखु) डाकघर क्यार तहसील ठियोग, उम्र 25 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। तथा इसके अतिरिक्त दो अन्य व्यक्ति राहुल पुत्र स्वर्गीय रोशन लाल निवासी गा़ँव कपरोल (सुखु) डाकघर क्या तहसील ठियोग उम्र 24 वर्ष तथा संजय पुत्र अंबा दत्त शर्मा निवासी गांव कलहार डाकघर क्यार तहसील ठियोग भी गाड़ी में बैठे थे । राहुल तथा संजय को आगामी इलाज हेतु IGMC शिमला रेफर किया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |