पांवटा साहिब में युवक के पास से दो किलो गांजा बरामद,पुलिस ने NDGPS एक्ट के तहत किया मामला दर्ज
😊 Please Share This News 😊
|
पांवटा साहिब में युवक के पास से दो किलो गांजा बरामद,पुलिस ने NDGPS एक्ट के तहत किया मामला दर्ज।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो पांवटा साहिब:
SIU टीम नाहन द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर पावंटा साहिब में अनीस पुत्र सतार मोहम्मद निवासी गांव मिर्जापुर डा० मिर्जापुर तह बेहट जिला सहारनपूर UP व उम्र 25 वर्ष की तलाशी के दौरान इसके कब्जे से2.0252 किलो गांजा बरामद किया है।
पुलिस ने इस व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस थाना पाँवटा साहिब में NDGPS अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत कर दिया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |