दिल्ली में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय कबड्डी प्रतिस्पर्धा में पंद्राडा पोडीया (चौपाल) निवासी DEP संजीव चौहान बतौर कबड्डी ऑफिशियल निभाएंगे भूमिका।
😊 Please Share This News 😊
|
दिल्ली में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय कबड्डी प्रतिस्पर्धा में पंद्राडा पोडीया (चौपाल) निवासी DEP संजीव चौहान बतौर कबड्डी ऑफिशियल निभाएंगे भूमिका।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल चौपाल:
अंडर-19.SCFI. राष्ट्र स्तरीय कबड्डी खेल प्रतिस्पर्धा में पंद्राडा पोडीया निवासी DEP हलाउ संजीव चौहान दिल्ली में बतौर कबड्डी ऑफिशियल निभाएंगे भूमिका /- 66 वी राष्ट्र स्तरीय अंडर-19 एससीएफआई कबड्डी खेल प्रतिस्पर्धा बॉयज एंड गर्ल्स का आयोजन दिल्ली के त्याग राज स्टेडियम में होने जा रहा है। जिसमें चयनित खिलाड़ियों के साथ चयनित कबड्डी ऑफिशल्स (निर्णायक) भाग लेंगे। संजीव चौहान नेशनल क्वालिफाइड कबड्डी के प्रतिष्ठित रेफ़री हैं, जिनका संबंध हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला तहसील चौपाल के ग्राम पंचायत पोड़िया के पंद्राडा ग्रामीण क्षेत्र से हैं। इन्होंने बतौर शारीरिक शिक्षक अपने सेवाकाल का शुभारंभ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पवान से शुरू किया था। वर्तमान समय में संजीव चौहान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हलाऊ में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। सौम्य स्वभाव मृदुभाषी शालीन व्यक्तित्व के धनी कर्तव्यनिष्ठ शारीरिक शिक्षक संजीव चौहान का निर्णायक (ऑफिशियल) के रूप में ट्रैक रिकॉर्ड बहुत बेहतरीन रहा है |खेले चाहे ग्रामीण, खंड, जिला, राज्य या राष्ट्रीय स्तर की हो अभी तक उनका प्रदर्शन काबिले गौर रहा है। यही कारण है कि इस बार हिमाचल से केवल दो ही शारीरिक शिक्षको को दिल्ली में होने जा रही अंडर-19 SCFI कबड्डी प्रतिस्पर्धा में चयनित किया गया जिसमें हलाऊ में कार्यरत संजीव चौहान तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं में कार्यरत शारीरिक शिक्षक प्रेम वशिष्ठ शामिल है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |