पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता के स्वजनों ने बताया कि उनका परिवार 8 से 15 अप्रैल तक शिमला घूमने आया था। 12 अप्रैल को परिवार हरियाणा नंबर की एक टैक्सी में कुफरी के एक होटल पहुंचा। टैक्सी चालक घुमाने के बहाने रात को नाबालिग को अकेला सुनसान जगह ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया।

इसके बाद जब पीड़िता परिवार के साथ वापस मुंबई पहुंची, तो उसने आपबीती परिवार को बताई। इसके बाद मुंबई के गोरेगांव थाने में मामला दर्ज किया गया। वहां की पुलिस द्वारा जीरो एफआईआर के तहत मामला ठियोग थाना को ट्रांसफर किया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरियाणा का रहने वाला है आरोपित टैक्सी ड्राइवर।

पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 8 से 15 अप्रैल तक परिवार शिमला घूमने आया था टैक्सी ड्राइवर हरियाणा का रहने वाला है। वह 13 अप्रैल की देर शाम पीड़िता को पर्यटन स्थल घूमाने का झांसा देकर उनकी बेटी को अकेले में ले गया।

ठियोग पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। टैक्सी नंबर के आधार पर उसे ढूढने का प्रयास शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए टीमें भेज दी है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।