नाहन पुलिस द्वारा त्रिलोकपुर में एक व्यक्ति के कब्जे से 10.24 ग्राम हीरोइन बरामद।
😊 Please Share This News 😊
|
नाहन पुलिस द्वारा त्रिलोकपुर में एक व्यक्ति के कब्जे से 10.24 ग्राम हीरोइन बरामद।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो नाहन:
दिनांक 13-06-2023 को SIU नाहन की पुलिस टीम द्वारा त्रिलोकपुर में मोटरसाइकल नंबर BR-437-5884 पर स्वर व्यक्ति कौशल कुमार झा पुत्र बब्लू झा निवासी गांव ब्यास खेड़ा बुदमा तहसील किशन गंज जिला माडीपुरा, बिहार उम्र लगभग 28 साल के कब्जे से 10.24 ग्राम हीरोइन बरामद करआरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना कालाआम में ND& PS अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया व आगामी कार्यवाही की जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |