G 20 के पुणे शिक्षा सम्मेलन में चयनित शिक्षाविद ले रहे है भाग,GSSS चौपाल के प्रधानाचार्य केवल चौहान भी हैं समेलन का हिस्सा।

😊 Please Share This News 😊
|
G 20 के पुणे शिक्षा सम्मेलन में चयनित शिक्षाविद ले रहे है भाग,GSSS चौपाल के प्रधानाचार्य केवल चौहान भी हैं समेलन का हिस्सा।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो चौपाल:
G20 एजुकेशन वर्किंग ग्रुप में शिक्षा क्षेत्रों में अपनी अतुलनीय सेवा प्रदान कर रहे चयनित शिक्षाविदों को शामिल किया गया है। जिसकी एक वर्कशॉप दिनांक 16/6/2023 से 22/6/2023 तक पुणे में चल रही है। वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य भविष्य में शिक्षा के साथ (काम) रोज्योगमंबंधित मुद्दों को खोजना है। इस दौरान प्रदर्शनी में 100 से अधिक प्रदर्शक तकनीको और मॉड्यूल का प्रयोग करेंगे। हालांकि यह प्रदर्शनीया फ्यूचर ऑफ वर्क विषय पर लगाई जाएगी। विभिन्न राज्यों से चयनित शिक्षाविदों द्वारा बैठक में बुनियादी साक्षरता, प्रौद्योगिकी के जरिए पठन-पाठन और एक समावेशी, न्याय संगत, प्रासंगिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जैसे अहम विषयों पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही बैठक में G20 प्रतिनिधि अपने विचार सांझा करेंगे। काबिले गौर रहे चौपाल के नेवल क्षेत्र से संबंध रखने वाले वर्तमान समय में उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौपाल के प्रधानाचार्य केवल राम चौहान जैसे शिक्षा के क्षेत्र में राज्य पुरस्कार शिक्षा से सम्मानित किया जा चुका है वह भी G20 पुणे शिक्षा सम्मेलन में अपनी अतुलनीय सहभागिता अदा कर रहे हैं। जो की चौपाल निर्वाचन क्षेत्र के साथ संपूर्ण हिमाचल के लिए गौरव का विषय है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
