नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , चुनौतियां से निपटने और विकास में तकनीकि सहयोग करे आईआईटी मंडी- मुकेश अग्निहोत्री। – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

चुनौतियां से निपटने और विकास में तकनीकि सहयोग करे आईआईटी मंडी- मुकेश अग्निहोत्री।

😊 Please Share This News 😊

चुनौतियां से निपटने और विकास में तकनीकि सहयोग करे आईआईटी मंडी- मुकेश अग्निहोत्री।

न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो मंडी, 25 जून:

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज आईआईटी मंडी (कमांद) में कहा कि हिमाचल प्रदेश के विकास में सहयोग देने और सरकार के समक्ष पेश आने वाली विभिन्न चुनौतियों से निपटने के लिए आईआईटी मंडी तकनीकि सहयोग करे। उन्होंने कहा कि संस्थान की अपनी एक प्रतिष्ठा है और इसके द्वारा इजाद जा रही विभिन्न तकनीक समाज के कल्याण के लिए उपयोगी साबित होंगी। उपमुख्यमंत्री ने संस्थान में आज स्किल इंडिया जी20 और एस20 कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने उक्त बातें अपने संबोधन में कही।

उन्होंने कहा कि स्किल इंडिया धरातल पर उम्मीद के मुताबिक नजर आना चाहिए ताकि युवाओं का रोजगार सुनिश्चित हो और देश का भविष्य सुरक्षित हो सके। उन्होंने संस्थान के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि आगामी समय में विभिन्न प्रकार की तकनीक के लिए प्रदेश सरकार को प्रदेश के बाहर स्थित आईआईटी संस्थानों पर निर्भर न रहना पड़े, इसका प्रयास किया जाना चाहिए। उन्होंने ड्रोन तकनीक, रोबोटिक तकनीक आदि से प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों की समस्याएं दूर करने के लिए संस्थान से सहयोग भी मांगा।

उन्होंने कहा कि कौशल विकास के मामले में देश में चीन से प्रतिस्पर्धा करने लायक अधोसंरचना और मानव संसाधन तैयार होना चाहिए ताकि देश को मजबूती प्रदान की जा सके।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि संस्थान से समन्वय कर शिक्षित बेरोजगार और आम आदमी को स्किल प्रदान कर उनको रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए खाका तैयार किया जाएगा। मामले पर संस्थान से प्रारंरभिक वार्तालाप पूर्ण हो चुका है। उन्होंने कार्यक्रम के अवसर पर रोबोटिक्स और ड्रोन टेक्नोलॉजी के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की।

उपमुख्यमंत्री ने पेयजल पाइल लाइन में लीकेज और परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए संस्थान के सहयोग की अपील की। उन्होंने संस्थान को मंडी के कमांद में स्थापित करने के लिए कांग्रेस नेता ठाकुर कौल सिंह के प्रयासों का जिक्र भी किया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, कांग्रेस नेत्री चंपा ठाकुर, उपायुक्त अरिंदम चैधरी, निदेशक आईआईटी मंडी प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]