मुख्यमंत्री ने हमीरपुर में करोड़ों रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के किए उद्घाटन व शिलान्यास।

😊 Please Share This News 😊
|
मुख्यमंत्री ने हमीरपुर में करोड़ों रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के किए उद्घाटन व शिलान्यास।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो हमीरपुर:
मुख्यमंत्री ने आज हमीरपुर में करोड़ों रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए।उन्होंने 15 करोड़ रुपये के बजट से उठाऊ जलापूर्ति योजना हमीरपुर का शुभारंभ किया, जिससे जल स्रोत का विकास होगा।इसके साथ ही, 11.36 करोड़ रुपये से कुड़ीहार-मसियाना सड़क को चौड़ा करने का काम भी आरंभ किया। इसके अलावा, 3.93 करोड़ रुपये से निर्मित पुल का उद्घाटन किया गया, जो खटवीं गांव के निवासियों को लाभ पहुंचाएगा। उन्होंने हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश परिवहन अपीलीय ट्रिब्यूनल, सौर कार्यालय और युद्ध स्मारक का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि ये सभी परियोजनाएं लोगों की जीवन गुणवत्ता में सुधार करने और क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण साबित होंगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
