चौपाल में कल से खुलेंगे सभी स्कूल,एसडीएम चौपाल ने जारी किए आदेश।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल में कल से खुलेंगे सभी स्कूल,एसडीएम चौपाल ने जारी किए आदेश।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो चौपाल : विगत 3/4 दिनों से वर्षा न होने से व मौसम विभाग के इस क्षेत्र के सन्दर्भ में पूर्वानुमान के मद्यनज़र तथा उपमंडल के अंतर्गत अधिकतर पीडब्ल्यूडी की सड़कों को छोटे वाहनों के लिए खोले जाने की स्थिति का आंकलन करने के उपरांत तथा संबंधित स्टेकहोल्डर्स से लिए गए फीडबैक के उपरांत उपमंडल प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि चौपाल उपमंडल के अंतर्गत सभी शैक्षणिक संस्थान कल से खुले रहेंगे यानी इन संस्थानों के क्लोजर आदेेश नहीं बढ़ाए जा रहे हैं जिससे विद्यार्थियों के पठन-पाठन पर विपरीत प्रभाव न पड़े। एसडीएम चौपाल नारायण चौहान ने सभी संस्थानों के हेड्स को निर्देश किए है कि इस संदर्भ में सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और स्टाफ को सूचित करें व आगामी आवश्यक कार्यवाही अमल में लाएं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |