धर्मशाला में खालिस्तानी नारे लिखने के आरोप में पुलिस ने चिन्हित किए दो संदिग्ध,पुलिस ने दर्ज किया मामला।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो धर्मशाला:
धर्मशाला में 7 अक्टूबर को होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच से पहले IPH चीफ इंजीनियर ऑफिस के बाहर दीवार पर खालिस्तानी नारे लिखे हुए मिले। मंगलवार देर रात ही पुलिस ने इन नारों को पेंट करा हटा दिया। दीवार पर हिमाचल बनेगा खालिस्तान, SFJ जिंदाबाद जैसे नारे लिखे गए थे। पुलिस के अनुसार इसको लेकर सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो भी जारी किया है। पन्नू ने कहा कि आज धर्मशाला में SFJ जिंदाबाद के छापे लगे है। वीडियो में VVip को धमकी देता हुआ दिखा। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसमें दो संदिग्ध चिन्हित करने के पुलिस दावे कर रही है।