31वी खंड स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में डी0ए0 वी0 स्कूल चौपाल का रहा दबदवा।
😊 Please Share This News 😊
|
31वी खंड स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में डी0ए0 वी0 स्कूल चौपाल का रहा दबदवा।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो चौपाल:
अक्तूबर 9 व 10, अक्टूबर को खण्ड स्तरीय’ चिल्ड्रन साईस कांग्रेस’ प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेवा में किया गया। इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत साईंस क्विज सीनियर वर्ग (वरिष्ठ वर्ग) में डी०ए० वी० स्कूल के छात्र विहान जिन्टा व छात्रा विधिका शर्मानेप्रथम स्थान अर्जित किया। साइंस क्विज जूनियर वर्ग (कनिष्ठ वर्ग) मे कक्षा आठवीं की छात्रा नव्या भूषण व छात्र वैदित मेहता ने भी प्रथम स्थान ग्रहण किया। मैथस ओलंपियाड में भी डी०ए० वी० स्कूल कीहीकक्षा दसवीं की छात्रा अक्षिता बनियाल ने प्रथम स्थान व कक्षा आठवीं के छात्र ध्रुव मेहता ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। साईस एक्टिविटी कॉर्नर में सीनियर वर्ग में भी डी० ए० वी० स्कूल के छात्र ठाकुर शौर्यमान ने प्रथम स्थान व कनिष्ठ वर्ग में कक्षा आठवीं के छात्र जयंत रपटा ने भी पहला स्थान प्राप्त कर डी० ए० वी० के नाम को चार चाँद लगा दिए।
स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों की इस शानदार उपलब्धि का श्रेय डी०ए० वी. स्कूल की विज्ञान शिक्षिका श्रीमती प्रिया चंडेल व गणित के शिक्षक कपिल भण्डारी को दिया है, जिनके अथक प्रयासो व दिशा निर्देशों से प्रतिभागियों ने अद्वितीय जीत हासिल की।। इस उपलक्ष्य पर विद्यालय के प्रधानाचार्य हेमेन्द्रर शर्मा ने शिक्षकों, विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके मंगलमय भविष्य की कामना कर शुभाशीष दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |