चौपाल के लिंगजार में आग की भेंट चढ़ा रिहायशी मकान,करीब छे लाख के नुकसान का अनुमान।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल के लिंगजार में आग की भेंट चढ़ा रिहायशी मकान,करीब छे लाख के नुकसान का अनुमान।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो चौपाल:
मंगलवार देर रात को चौपाल विकास खंड की ग्राम पंचायत लिंगजार में एक रिहायशी मकान आग की भेंट चढ़ गया।यह मकान गोपीचंद पुत्र केवल राम गांव भुट ढोकना ग्राम पंचायत लिंगाजर तहसील चौपाल निवासी का बताया जा रहा है। आगजनी में दो कमरे जल कर राख हो गए हैं यह दो में जिला मकान था चार कमरे अग्निशमन की मदत से बचा लिए गए हैं।घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हैl बताया जा रहा है कि इस घटना में लगभग 6 लाख का नुकसान हुआ है। प्रशासन द्वारा नुकसान का जायजा लिया जा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |