भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री, पहली बार बने है विधायक।
😊 Please Share This News 😊
|
भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री, पहली बार बने है विधायक।
न्यूज़ टुडे संवाददाता जयपुर, 12 दिसंबर :
मध्य प्रदेश के बाद भाजपा ने राजस्थान में भी सरप्राइज दिया है। पार्टी ने भजनलाल शर्मा को राजस्थान के नए मुख्यमंत्री की कमान सौंपी है। बड़ी बात ये है कि वो पहली बार ही विधायक बने है। सीधे ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर पहुंचे है। वो दूर -दूर तक भी सीएम के पद की दौड़ में शामिल नहीं थे। होटल ललित में राजस्थान के पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, सरोज पांडेय, और विनोद तावड़े के साथ प्रहलाद जोशी, सीपी जोशी और वसुंधरा राजे के बीच बैठक भी हुई, और बैठक की पूरी जानकारी भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को दी गई है। नड्डा के निर्देश के बाद ही नाम का प्रस्ताव विधायक दल की बैठक में रखा गया। बीजेपी विधायक दल की बैठक के दौरान वसुंधरा राजे के हाथ में पर्ची देखी गई इसके बाद अटकलें लगाई जाने लगी थी कि वसुंधरा राजे ही सीएम के नाम का ऐलान कर सकती हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |