चौपाल के समाजसेवी विशाल चौहान ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से की मुलाकात,नशाखोरी, गौ रक्षा जैसे विषयों पर की चर्चा।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल के समाजसेवी विशाल चौहान ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से की मुलाकात,नशाखोरी, गौ रक्षा जैसे विषयों पर की चर्चा।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो शिमला:
विकास खंड चौपाल के समाजिक कार्यकर्ता व प्रगतिशील किसान विशाल चौहान ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से नशाखोरी, गौ रक्षा विषय पर मुलाकात की इस मौके उनके साथ पत्रकार पंकज शर्मा भी मौजूद रहे। राज्यपाल से मिलकर नशे के बढ़ते दुष्प्रभाव पर चिंता व्यक्त की उन्होने राज्यपाल को बताया की आए दिन प्रदेश में नशे के मामले सामने आ रहे है इस नशे के कारण हजारों घरों के चिराग बुझ रहे है ।उन्होंने कहा की स्थिति यह है कि हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण इलाकों तक नशा पहुंच चुका है। कोई भी घर इस नशे से अछूता नहीं है। इससे हमारी युवा पीढ़ी बर्बादी की ओर और गलत रास्तों की और जा रही है। जिसे बचाना हम सबका परम दायित्व है। उन्होंने ने बताया की हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने नशे के खिलाफ एकजुटता से आगे बढ़ने की बात कही है. उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ नरमी नहीं बरती जायेगी उन्होंने कहा की राज्यपाल शुरु से ही नशे के खिलाफ़ सख्त है । इसके साथ साथ उन्होंने राज्यपाल से बेसहारा पशुओं की समस्या पर भी विस्तृत चर्चा की उन्होंने राज्यपाल को बताया की बेसाहारा पशुओं की संख्या आए दिन बड़ रही है जोएक गम्भीर चिंता का विषय है। उन्होंने राज्यपाल को बताया की सरकार द्वारा जो गौशालाएं बनाई गई है उनमें पशुओं को पर्याप्त चारा उपलब्ध करवाना संचालकों के लिए मुश्किल हो गया है। सरकार द्वारा दी जा रही मदद प्रयाप्त नही है। इसके लिए और अधिक सरकारी सहायता की आवश्यकता है। पशुशाला संचालक धन की कमी के कारण जनसहयोग पर अधिक निर्भर रहते है। ऐसे में सरकार पशुशालाओ के संचालन के लिए पर्याप्त धन की व्यव्स्था करे। इस मौके उन्होंने राज्यपाल को श्री मद्भागवत गीता भी भेट की। राज्यपाल ने इन सभी विषय पर यथासंभव कार्यवाई करने का आश्वासन दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |