चौपाल: कुपवी के धार चांदना से 7.687 ग्राम चरस सहित आरोपी गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल: कुपवी के धार चांदना से 7.687 ग्राम चरस सहित आरोपी गिरफ्तार।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो चौपाल:
पुलिस ने कुपवी के दुर्गम क्षेत्र धार चांदना में एक व्यक्ति के कब्जे से चरस पकड़ी है। पुलिस के अनुसार आरोपी मोहनलाल के घर में पुलिस ने सर्च की। इस दौरान 7.687 किलो ग्राम चरस बरामद की गई। इसके आरोप में मोहनलाल को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि यह व्यक्ति चरस का अवैध व्यापार करता है। गुप्त सूचना के आधार पर कुपवी पुलिस ने टीम गठित की। यह टीम धार चांदना पहुंची और घर पर सर्च रेड की। इस दौरान मोहनलाल के घर के अंदर चरस पकड़ी गई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |