राष्ट्रीय शूटिंग व वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 11 छात्रों को किया सम्मानित,ग्रीनवुड स्कूल में हुआ भव्य आयोजन।
😊 Please Share This News 😊
|
राष्ट्रीय शूटिंग व वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 11 छात्रों को किया सम्मानित,ग्रीनवुड स्कूल में हुआ भव्य आयोजन।
शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता के नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले ग्रीनवुड हाउस स्कूल रत्नाडी के 11 छात्रों का स्कूल पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन समिति सहित स्टाफ और बच्चों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी स्कूली छात्रों का स्कूल प्रबंधन की तरफ से फूल मालाओं ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया। ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल रतनाडी कोटखाई के 11 बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर बिहार के बोधगया में 27नवंबर से 2दिसंबर को हुई शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था.
स्कूल प्रधानाचार्य जगदीश ठाकुर ने बताया कि यह हमारे स्कूल के लिए बड़े गर्व की बात है कि स्कूल से 11 बच्चों ने अंडर 17 प्रतियोगिता में हिस्सा लिया उन्होंने कहा कि स्कूल के 6 लड़कियों व पांच लड़कों ने बिहार के बोधगया में हुई राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पार्टिसिपेट किया इस प्रतियोगिता में देश के लगभग सभी राज्यों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से स्कूल के अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी.
वही स्कूल संस्थापक ज्ञान सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र से राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना अपने आप में गर्व की बात है स्कूल के 11 छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर देश व प्रदेश में स्कूल का नाम रोशन किया है उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन खेलों को बढ़ावा देने के लिए तरह-तरह की गतिविधियां स्कूल में आयोजित करवाता है और खेलों में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों को हर सुविधा महुआ़िया करने का प्रयास करता है उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा लेने वाले छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है.
वही स्कूल में शारीरिक शिक्षक नवीन ने बताया कि 27 नवंबर से 2 दिसंबर बिहार के बोधगया में शूटिंग वॉलीबॉल चैंपियनशिप की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था इसमें देशभर के सभी राज्यों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था हिमाचल प्रदेश से भी उनके स्कूल से 11 बच्चों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिनमें से लड़कियां वह पांच लड़के शामिल है स्कूल के छात्रों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है जो पूरे स्कूल व क्षेत्र के लिए गौरव बात है
प्रतियोगिता में भाग लेकर लौटे बच्चों ने कहा कि यह उनके लिए एक अविस्मरणीय रहा।उन्होंने कहा कि इस तरह की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पहली बार जाने का अवसर मिला और वहां पर अन्य छात्रों से मिलकर जहां अपने अनुभव सांझा किये वही इस प्रकार की प्रतियोगिता में बहुत कुछ सीखने को मिला है।उन्होंने कहा कि आज बड़ी खुशी का पल है जो स्कूल में उनका इतना भव्य स्वागत किया गया।इसके लिए वह पूरे स्कूल प्रबंधन के आभारी हैं।उन्होंने कहा कि इसका सारा श्रेय जहां वह अपने माता पिता को देते है वहीं उनके प्रधानाचार्य वह शिक्षकों का भी बहुमूल्य योगदान है।आने आले समय मे उनका प्रयास रहेगा कि वह राष्ट्र व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने स्कूल व माता पिता का रोशन करें
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |