रिश्वत मांगने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार, 2 लाख की रखी थी मांग,1.10 लाख के साथ रंगे हाथ पकड़ा।

😊 Please Share This News 😊
|
रिश्वत मांगने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार, 2 लाख की रखी थी मांग,1.10 लाख के साथ रंगे हाथ पकड़ा।
विजिलेंस के अनुसार, असिस्टेंट कमिश्नर भविता टंडन ने एक शिकायत को दबाने के लिए पदम चंद नाम के एक होटल कारोबारी से 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। पदम चंद ने इसकी सूचना विजिलेंस को दी। इसके बाद विजिलेंस ने रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाला।शिकायतकर्ता आज 1 लाख 10 हजार देने के लिए जैसे ही फूड सेफ्टी एंड रेगुलेशन कुल्लू दफ्तर पहुंचा तो भविता टंडन ने रिश्वत की रकम फूड सेफ्टी ऑफिसर पंकज को देने को कहा।
पंकज ने यह पैसा वहां मौजूद चपड़ासी को देने के लिए बोला। पदम चंद ने 1.10 लाख रुपए चपड़ासी केशव राम को पकड़ाए। इसके बाद विजिलेंस ने रिश्वत के आरोप में असिस्टेंट कमिश्नर, फूड सेफ्टी ऑफिसर और चपड़ासी तीनों को हिरासत में लिया। मौके पर ही दोनों अधिकारियों की मौजूदगी में 1.10 लाख रुपए की रिश्वत की रकम को भी बरामद किया गया।
भविता टंडन ने शिकायतकर्ता से होटल स्नो पीक रिट्रीट मनाली में गलत ब्रांड वाले पापड़ और असुरक्षित खाना पकाने का तेल रखने से जुड़े नोटिस को दबाने के लिए रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता को बीते 28 नवंबर 2024 को खाद्य और सुरक्षा और विनियमन अधिनियम, 2011 के तहत जारी नोटिस जारी किया गया था।.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
