नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , चौपाल-खद्दर हादसे में मृतकों की संख्या 2 पहुंची, लापरवाही मानी जा रही है दुर्घटना की वजह। – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

चौपाल-खद्दर हादसे में मृतकों की संख्या 2 पहुंची, लापरवाही मानी जा रही है दुर्घटना की वजह।

😊 Please Share This News 😊

चौपाल-खद्दर बस दुर्घटना में मृतकों की संख्या हुुुई 2,लापरवाही रही दुर्घटना का कारण।

विपिन कौंडल

चौपाल 1 अक्टूबर:रविवार शाम हुई चौपाल-खद्दर बस   हादसे में मृतकों की संख्याा 2 हो गई है। मरने वालों में  प्रियंका(25) पत्नी सुदेश ग्राम खादर व विद्यादत(55) पुत्र लच्छी राम गांव खादर की मौत हो गई है  जबकि छह अन्य घायल हो गए है। घायलों में चालक और परिचालक भी शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम की एच0पी -03-6158 चौपाल से खादर जा रही थी कि खादर पंहुचने से आधा किलोमीटर पहले चांदपुर के पास चालक के अचानक नियंत्रण खो जाने के कारण लगभ सौ फुट गहरी खाई में जा गिरी।  घायलों में  सुदेश पुत्र मंगतराम(38)खादर, संजय(39)परिचालक, पुत्र ध्यान सिंह गांव हमलोग पालमपुर कांगड़ा,  रविन्द्र सिंह  (38)चालक पुत्र जरनल सिंह गांव मनोसिहल पठानकोट, सान्वी(साढ़े तीन वर्ष) पुत्री सुदेश खादर, युहाना(2) पुत्री सुदेश शामिल है।

प्रियंका देवी पत्नी सुदेश ने चौपाल ले जाते समय व विद्यादत ने आईजीएमसी ले जाते समय कुफरी के पास  दम तोड़ दिया। हालांकि इस दुर्घटना में सुदेश व उसकी दो बेटियां घायल हुई है। शाम सात बजे हुई इस घटना ने दो बेटियों के सिर पर से मां का साया छीन लिया है। क्षेत्र के लोगो ने लोक निर्माण  विभाग पर आरोप लगाया है कि विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है यदि समय रहते विभाग ने सड़क में आए मलबे को हटा दिया तो यह दुर्घटना नही घटती। जबकि विभाग का कहना है कि यह आरोप निराधार है जिस स्थान पर बस गिरी है, वहां पर सड़क में आए मलबे को जमीन मालिक नही हटाने दे रहे है। हालांकि एसडीएम चौपाल मुकेश रेप्सवाल ने मौके पर जाकर विभाग को आदेश दिए  कि पीएमजीएसवाई के लिए जितनी जमीन चाहिए उसे की विभाग कटिंग कर ले। यदि कोई एतराज करे तो इसकी सूचना प्रशासन को दे। दुर्घटना ग्रस्त बस व वह स्थान जहाँ से बस जगह कम होने की वहज से गिरी। सर्कल में मालवा जिसकी वजह से सड़क तंग होगई थी।
प्रशासन की ओर से मृतको को 15 हज़ार, गम्भीर रूप से घायलों को दस-दस हजार व घायलो को पांच-पांच हजार रुपए दिए गए। सथानीय वासी श्याम शर्मा ने कहा कि खद्दर मार्ग का निर्माण पीएमजीएसवाई के तेहत किया गया है परंतू कई जगह मार्ग पांच फुट भी नहीं बना है, उन्होंने लोक निर्माण विभाग पर आरोप लगाया है कि ठेकेदार को फायदा पहुँचाने के लिए उन्होंने अधुरा मार्ग पास कर दिया जिसका खामियाजा  इस दुर्घटना के रूप में भुगतना पड़ा.
…………………………………………………………………………………………………….
रविंदर नेगी बने चौपाल मंदिर कमेटी के अध्यक्ष
चौपाल : शिरगुल मंदिर कमेटी का  गठन चौपाल में किया गया  जिसमे परगना चांजु के सैकड़ों लोगों ने  भाग लिया  तथा नई कमेटी का गठन किया और सर्वसम्मति से रविंदर नेगी को चौपाल मंदिर कमेटी का अध्यक्ष चुना गया,  प्रदीप मैहता को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, और श्याम लाल ठाकुर को उपाध्यक्ष बनाया गया तथा  कृष्ण शर्मा को कमेटी का महासचिव चुना गया, जगदीश जिंटा को सयुक्त सचिव, भगत राम शर्मा ,सहायक सचिव व्  ज्ञान सिंह औकटा को कोषाध्यक्ष चुना गया ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]