नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने डीसी ऑफिस के आगे किया पर्दर्शन। – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने डीसी ऑफिस के आगे किया पर्दर्शन।

😊 Please Share This News 😊

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने डीसी ऑफिस के बाहर कीया प्रदर्शन।

न्यूज़टुडे हिमाचल 23 अक्टूबर।

आंगनबाड़ी ठियोग प्रोजेक्ट द्वारा अपनी मांगों को लेकर डीसी ऑफिस शिमला के बाहर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में  यूनियन  जिला सचिव हिमीदेवी,ठियोगप्रोजेक्टअध्यक्षआशा,महासचिव आरती,गीता,कला,सत्या,रोशनी,मूरतो,ममता,रीना,लता,मीना,संतोष,सुनीता,मीरा,सुभद्रा,पूना,संगीता,सरला व कमला आदि ने भाग लिया।
ठियोग प्रोजेक्ट अध्यक्ष आशा ने कहा है कि प्रदेश व्यापी प्रदर्शनों के तहत ठियोग प्रोजेक्ट के नौ सर्कलों के लगभग 250 केंद्र बिल्कुल बन्द रहे व पूर्ण हड़ताल रही। इस दौरान 250 आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत 500 कर्मियों ने काम पूरी तरह बन्द रखा व वे डीसी ऑफिस शिमला के बाहर आंदोलन पर उतरे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्री नर्सरी को प्राथमिक स्कूलों में चलाने की अधिसूचना जारी करके आंगनबाड़ी कर्मियों के रोजगार पर हमला किया है। इसके खिलाफ आंगनबाड़ी कर्मी आंदोलन तेज़ करेंगे।उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार जनविरोधी निर्णय ले रही है तथा आंगनबाड़ी वर्करों के मानदेय में 1500 रुपये व हेल्परों के मानदेय में 750 रुपये बढ़ोतरी ऊंट के मुंह में जीरा डालने जैसा है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी से ली जाने वाली छः मुख्य सेवाओं को आहिस्ता आहिस्ता खत्म करके उनके रोजगार पर हमला किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के मंसूबों को सफल नहीं होने दिया जाएगा।

आंगनबाड़ी यूनियन जिला सचिव हिमी देवी,ठियोग प्रोजेक्ट महासचिव आरती,मीरा,संगीता ने प्रदेश सरकार से मांग की कि प्री नर्सरी कक्षाएं आंगनबाड़ी केंद्रों में ही चलाई जाएं व आंगनबाड़ी वर्करों को ही यह जिम्मेदारी दी जाए। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि हरियाणा व केरल की तर्ज़ पर हिमाचल में आंगनबाड़ी कर्मियों को 12 हज़ार रुपये वेतन दिया जाए। उन्होंने मांग की कि मिनी आंगनबाड़ी वर्कर को भी आंगनबाड़ी कर्मी की तर्ज़ पर पूर्ण वेतन दिया जाए। उन्होंने चेताया है कि अगर आंगनबाड़ी कर्मियों की मांगें शीघ्र पूरी न की गईं तो आंदोलन तेज होगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]