चौपाल कांग्रेस में घमासान।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल कांग्रेस में गुटबाजी, प्रदेश कांग्रेस महासचिव रजनीश कीमटा का ब्लाक कांग्रेस से निष्काशन को बताया अस्वेंधानिक।ब्लॉक कांग्रेस चौपाल अध्य्क्ष जगीश जिंटा ने नेरवा ब्लॉक कांग्रेस व चौपाल प्रभारी ईश्वर दास पर की कार्यवाही की मांग।
गिरीश ठाकुर
चौपाल 2 नवम्बर (न्यूज़टुडे हिमाचल): ब्लाक कांग्रेस चौपाल अध्यक्ष जगदीश जिंटा ने ब्लाक कांग्रेस नेरवा द्वारा पीसीसी महासचिव रजनीश कीमटा का ब्लाक कांग्रेस से निष्काशन गैर स्वेंधानिक करार दिया है, जगदीश जिंटा ने चौपाल में एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि रजनीश कीमटा कि प्राथमिक सदस्यता चौपाल ब्लाक में है तथा नेरवा ब्लाक को निष्काषित करने का कोई अधिकार नहीं है, उन्होंने 29 अक्टूबर को नेरवा में हुई बैठक पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कि बैठक सोची समझी साजिश के तहत किसी के निजी घर में की गई तथा बैठक का मकसद रजनीश कीमटा कि छवि को ख़राब करना था, उन्होंने कहा कि इस विषय में उन्होने एक ज्ञापन प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल व् प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सुखु को लिखा है जिसमे उन्होंने ब्लॉक कांग्रेस नेरवा व् चौपाल प्रभारी इश्वर दास छोवारू के खिलाफ कड़ी करवाई कि मांग कि है, जगदीश जिंटा ने कहा कि रजनीश कीमटा पर पार्टी विरोधी कार्य करने के आरोप निराधार है तथा रजनीश कीमटा एन एस यु आई से लेकर आज तक कांग्रेस पार्टी के लिए काम करते आये है तथा वे चौपाल में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में अपनी छवि बना चुके है जो विरोधियो को रास नहीं आ रही है, रजनीश कीमटा कि धरमपत्नी चौपाल से जिला परिषद् सदस्य है तथा वे पिछले दो वर्षो में करीब छ: करोड़ रूपये चौपाल विधानसभा क्षेत्र में जिलापरिषद के माध्य्म से
विकासकार्यो के लिए खर्च कर चुके हैं, जिंटा ने आगे कहा कि जो लोग आज रजनीश कीमटा पर पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप लगा रहे है वे पिछले जिलापरिषद चुनावो में किमटा की पत्नी के विरुद्ध तीन
उम्मीदवार उतारकर उन्हें हराने का पूरा प्रयास किया कर चुके है परन्तु रजनीश कीमटा ने पार्टी साख बनाये रखने के लिए इसे जाहिर नहीं किया, वंही चौपाल विधानसभा के पूर्व पर्त्याशी अपनी साख खो चुके है जिस कारण उन्हें बार बार हार का सामना करना पड़ रहा है और उसका ठीकरा वे दुसरे के सर फोड़ना चाहते है।
गौर हो कि 29 अक्टूबर को नेरवा ब्लॉककांग्रेस की बैठक में प्रदेश कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा पर पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप लगाते हुए उन्हें ब्लॉक से निष्कासित करने का प्रस्ताव पारित कीया था तथा अब चौपाल ब्लॉक कांग्रेस किमटा के पक्ष में खड़ी होने से पार्टी में फूट उभरकर सामने आ गई है जो चुनावी वर्ष में कांग्रेस को भारी पड़ सकती है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |