सराहां में आग ने छीने दो परिवारों के आशियाने।
😊 Please Share This News 😊
|
सरांह में आग लगने से चार कमरे राख ।
विपिन कुमार
चौपाल 9 दिसंबर (न्यूज़टुडे हिमाचल): उपमंडल चौपाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरांह में विजट महाराज मंदिर के आंचल
में बसे गाँव में की कड़कती ठंड में दो परिवारो को खुले आसमान तले जीवन बसर करने पर मजबूर होना पड़ रहा है रविवार सुबह करीब डेढ बजे अचानक लगी आग ने दलीप सिंह व सुरेंद्र कुमार पुत्र दौलत राम की उम्र भर की जमा पूंजी व चार कमरों को राख कर दिया।जानकारी के मुताबिक रविवार रात लगभग डेढ बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण उनके घर मे आग लग गई, जिससे दलीप व सुरेंद्र सिंह के चार कमरे तथा उम्र भर की जमा पूंजी आग की भेंट चढ़ गई।हालांकि स्थानीय जनता व अग्निशमन विभाग के सहयोग से आग को बुझा दिया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।
आगजनी की इस घटना में किसी तरह का जानी नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन शरीर पर पहने गए कपड़ो के सिवा
वे कुछ भी नही बचा पाए।
पीड़ित दलीपसिंह ने कहा कि उन्हें चिंता सता रही है कि सरैन की कड़कती ठंड में खुले आसमान तले बिना घर के कैसे जिंदगी की गाड़ी को आगे बढ़ाएंगे। चूड़धार चोटी के समीप
बसे ग्राम में सर्दी के मौसम में काफी बर्फ गिरती है जिसके चलते उन्हें काफी दिक्कत हो रही है। विशेषतौर पर छोटे बच्चों की चिंता सत्ता रही है। प्रभावित परिवारों ने समय रहते
सरकार से उचित सहयोग की गुहार लगाई है। प्रभावित व्यक्ति ने कहा कि प्रशासन की ओर से उन्हें पांच हजार रुपए फौरी राहत के तौर पर दिए गए हैं जिसमें गुजरा करना मुश्किल है, डीएसपी
चौपाल संतोष शर्मा ने आग से मकान जलने कि पुष्टि की है तथा कहा कि घटना के कारणों की जाँच की जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |