शिक्षा मंत्री ने 27 लाख रुपये की लागत से बनने वाले भवन का शिलान्यास किया
😊 Please Share This News 😊
|
शिक्षा मंत्री ने 27 लाख रुपये की लागत से बनने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भवन गुम्मा का शिलान्यास किया।
न्यूज़टुडे हिमाचल बीयूरो 01 जनवरी
कबड्डी प्राचीन भारतीय खेल है, जिसे विश्वभर में ख्याति मिल रही है। यह खेल योग प्रकृति पर आधारित है, जिसमें खिलाड़ी एकाग्रता और आत्मकेंद्रित होकर शरीर व मस्तिष्क पर नियंत्रण कर खेलता है। यह बात शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज भाजपा किसान मोर्चा, कसुम्पटी मंडल द्वारा गुम्मा में आयोजित तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कही।
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए प्रयासरत है। समाज में प्रत्येक वर्ग के सहयोग से नशे की प्रवृति को रोकना संभव है। युवाओं को खेलों के माध्यम से नशीले पदार्थों से दूर रखा जा सकता है। उन्होंने किसान मोर्चा द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना की।
उन्होंने आज 27 लाख रुपये की लागत से बनने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुम्मा के भवन का शिलान्यास भी किया।
उन्होंने बताया कि इसके तहत पुस्तकालय भवन, कम्प्यूटर कक्ष, संस्कृति, कला, क्राफ्ट कक्ष निर्मित किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत 22 लाख रुपये की राशि जारी की गई है।
शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियों के लिए केंद्र सरकार से 830 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। मेधा प्रोत्साहन योजना के तहत एक लाख रुपये प्रत्येक विद्यार्थी को प्रतियोगी परीक्षाओं तथा शिक्षा ग्रहण करने के लिए सरकार द्वारा प्रदान किये जाते हैं।
टूर्नामेंट के लिए आयोजन कमेटी को 31 हजार रुपये तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए स्कूल को 11 हजार रुपये दने की घोषणा की।
इस टूर्नामेंट में 16 टीमों के 112 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
कबड्डी मैच में गुम्मा टीम विजेता तथा इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड की टीम उप विजेता रही।
विद्यालय के छात्रों ने नशा निवारण पर नाटक भी प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में किसान मोर्चा कसुम्पटी मंडल के अध्यक्ष सोहन लाल, गुड़िया सक्षम बोर्ड की अध्यक्ष रूपा शर्मा, भाजपा नेता विजय ज्योति सेन, महामंत्री जितेंद्र भोखट्टा, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश शारदा, पूर्व जिलाध्यक्ष मदन शर्मा, प्रधानाचार्य राजकीय माध्यमिक विद्यालय गुम्मा राजेश शर्मा भी उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |