चौपाल में पेयजल समस्या पर सौंपा ज्ञापन।
😊 Please Share This News 😊
|
ग्राम बटेवडी में पिछले पंद्रह दिनों से पेयजल समस्या,गुस्साए ग्रामीणों ने विभाग व विधायक के खिलाफ की नारेबाजी।
विपिन कुमार
चौपाल 02 जनवरी (न्यूज़टुडे हिमाचल): उपमंडल चौपाल की ग्राम पंचायत देवत के ग्राम बटेवडी में पिछले पंद्रह दिनों से ग्रामीण पेयजल समस्या से जूझ रहें है, ग्रामिण एक किलोमीटर दूर से पानी ढो कर गुजारा कर रहे हैं, ग्रामीण निखिल शर्मा, संजीव शर्मा, जय सिंह, भोपिंदर, संदीप, विद्यादत्त शर्मा, राजेंदर शर्मा, तारादत, राजीव शर्मा, पिंकू शर्मा, संतोष आदि ने चौपाल पहुँच कर एस डी एम चौपाल को पानी की समस्या बारें ज्ञापन सौंपा तथा जल्दी पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की।
इससे पहले ग्रामीण सहायक अभियंता के कार्यालय गए तथा कार्यालय में विभाग के अभियंता व सहायक अभियंता नही मिले तो ग्रामीणों ने आई पी एच ऑफिस के बाहर विभाग तथा विधायक मुर्दाबाद के नारे भी लगाये। उन्होंने प्रशसन से मांग कि है की यदि पेयजल आपूर्ति जल्दी बहाल नहीं हुई तो वे धरने पर बैठेगे।
उधर कनिष्ठ अभियंता आई पी एच ओम प्रकाश ने कहा कि पाइपलाइन टूटने के कारण समस्या आई थी जिसे जोड़ दिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |