वीरभद्र व सुक्खू के समर्थक भिड़े।
😊 Please Share This News 😊
|
वीरभद्र व सुखु समर्थक आपस मे भिड़े।
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो। 17 जनवरी
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर की ताजपोशी के मौके पर कांग्रेस कार्यालय में सुक्खू और वीरभद्र गुट के समर्थकों के बीच जमकर हाथापाई हुई। पार्टी कार्यलय में सुक्खू गुट के लोग पहले से ही मौजूद थे। जैसे ही वहां राठौर और वीरभद्र समर्थक पहुंचे हाल में जमकर नारेबाजी होने लगी। एक तरफ वीरभद्र तो दूसरी तरफ सुक्खू के जिंदाबाद के नारे लगने लगे। सुक्खू, राठौर और रजनी पाटिल ने उन्हें रोकने की भरपूर कोशिश की लेकिन कार्यकर्ता किसी की सुनने को तैयार नही थे। इसी बीच कुछ कार्यकर्ता आपस मे भिड़ गए। इस दौरान खूब लात घूसे चले और कुर्सियां भी एक दूसरे पर मारी। काफी देर बाद हालात सामान्य हुए और नेताओं के भाषण शुरू हुए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |