चुराह,अभी भी कई संपर्क मार्ग बंद।
😊 Please Share This News 😊
|
चार दिनों बाद भी अवरुद्ध है चुराह के तीन संपर्क मार्ग।
जावेद मोहम्मद
चुराह,27 जनवरी, (न्यूज़टुडे हिमाचल):चार दिन पहले हुई बर्फबारी से चुराह के तीन संपर्क मार्ग अभी तक बहाल नहीं हो पाए हैं। इसकी वजह से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भंजराडू-टेपा मार्ग पर बसें तारेला मोड़ तक जा रही है बल्कि छोटी गाड़ी बैरागढ़ से आगे स्तनाला तक जा रही हैं। यहां से टेपा की दूरी 18 किमी है। यह दूरी ग्रामीणों को पैदल ही तय करनी पड़ रही है। भंजराडू-टेपा मार्ग पर चलूज तक छोटी गाड़िया जा रही हैं। इसकी वजह से ग्राम पंचायत घुलेई, देवी कोठी और टेपा के लोगों को 18 किमी पैदल सफर करना पड़ रहा है।इसी तरह तीसा मंगली मार्ग भी तारेला से आगे बन्द है जो तारेला से मंगली तक 16 किलो मीटर है।ये रास्ता भी तीन पंचायतो को जोड़ता है जिस पर लोग अभी तक पैदल आवाजाही है वही दूसरी ओर नकरोड चन्जू जखला मार्ग भी अभी तक बन्द है सड़क पर बर्फ होने की वजह से बस चालक आगे नहीं जा पा रहे हैं। वहीं, लोनिवि भी सड़क पर गिरी बर्फ को हटाने में लगे हुए है। लेकिन बर्फ जम जाने व रास्तो में पानी जमा जाने से विभाग को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।परन्तु इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीणों राम लाल, सोभिया राम, भाग सिंह, अमर चंद, लोभी राम, देस राज, योग सिंह, लाल दीन और जय सिंह ने जिला प्रशासन और लोनिवि से मांग की है कि इन तीनो संपर्क मार्गों को जल्द बहाल किया जाए। लोनिवि के अधिशासी अभियंता हर्ष पुरी ने बताया कि मौसम खराब रहने की वजह से मार्ग को बहाल करने में समय लगा है। मौसम साफ होते ही मार्ग को बहाल करने का कार्य युद्घस्तर पर शुरू किया जा रहा है। वही इनका कहना है कि इस बर्फबारी के दौरान विभाग को लगभग दो करोड़ का नुकसान हुआ है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
