चौपाल में ढांक से गिरने से एक व्यक्ति की मौत।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल में ढांक से गिरने से व्यक्ति की मौत,ग्रामीणों का आरोप एम्बुलेंस रोड़ होता तो नहीं होती मौत।
विपिन कुमार
चौपाल,4 फरवरी(न्यूज़टुडे हिमाचल): तहसील चौपाल की ग्राम पंचायत थाना के अंतर्गत ग्राम चिल्ला निवासी जनेंदर कुमार सूद पुत्र गुजरमल की गिर कर मौत हो गई है, प्राप्त जानकारी के अनुसार जनेंदर सूद (79 वर्षीय) अपने घर के समीप रविवार शाम अचानक गिर गए तथा प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें सिविल अस्पताल चौपाल लाया गया तथा उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें आई जी एम सी शिमला रेफर किया गया तथा शिमला जाते समय रस्ते में उनकी मौत हो गई।डी एस पी चौपाल संतोष शर्मा ने मौत की पुष्टि की है तथा कहा कि पोस्टमार्टम के बाद लाश को परिजनों को सौंप दिया है।
ग्राम चिल्ला के निवासी तपेश्वर शर्मा, नारायण शर्मा, संतोष शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, काका नेगी, गुड्डू नेगी, रामलाल, निशु चौहान, ने कहा कि ग्राम चिल्ला में प्राथमिक उपचार की सुविधा न होने की वजह से ग्रामीणों को लगभग 2 घंटे का रास्ता तय कर चौपाल पहुंचना पड़ता है गांव में एम्बुलेंस रोड की सुविधा भी न होने के कारण ग्रामीणों को 1 घंटे का पैदल रास्ता तय कर घरेलू साधनों द्वारा दुर्घटित व्यक्ति को मुख्य मार्ग तक पहुंचाना पड़ता है, उन्होंने कहा कि गांव में प्राथमिक उपचार की सुविधा ना होने की वजह से एक वर्ष पूर्व भी तीन वर्षीय बालिका भी दुर्घटना की शिकार हुई थी, उन्होंने कहा कि पिछली सरकार द्वारा ग्राम चिल्ला के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की घोषणा की गई थी लेकिन वो सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गई ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार के अभाव के कारण 4-5 व्यक्तियों को अपनी जान गवानी पड़ गई है ।भविष्य में भी इस प्रकार की घटना से और भी कोई अनहोनी हो सकती है इसलिए समस्त ग्रामीणों की मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार, तथा विधायक बलवीर वर्मा जी से मांग है कि ग्राम चिल्ला में शीघ्र अति शीघ्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देने की मांग की है जिससे कि ग्रामीणों को समय पर प्राथमिक उपचार की सुविधा मिल सके तथा भविष्य में किसी भी प्रकार की अनहोनी ना हो।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |