अभी चूडधार की यात्रा न करें श्रद्धालु-अजीत भारद्वाज।
😊 Please Share This News 😊
|
अभी चूडधार की यात्रा न करें श्रद्धालु-अजीत भारद्वाज।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 8 अप्रैल : उपमंडलाधिकारी चौपाल (नागरिक) अजीत भारद्वाज ने चूडधार जाने वाले श्रधालुओं से आग्रह किया है कि वे अभी चूडधार की यात्रा न करें, उन्होंने ने कहा कि अभी चूडधार में भारी मात्रा में बर्फ है तथा यात्रा करना मुमकिन नहीं है। उन्होंने ने जिला सोलन तथा जिला सिरमौर के प्रशासनिक अधिकारीयों से भी आग्रह किया है कि वे चूडधार यात्रा को जाने वाले श्रधालुओं को रोकें। उन्होंने ने कहा कि रोकने के बावजूद जो श्रद्धालु चूडधार यात्रा पर जाने का प्रयत्न करतें है उनके खिलाफ क़ानूनी कार्याही अमल में लाई जाएगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
