रुस्लाह के छात्रों ने स्वीप कार्यक्रम में लिया भाग, नारों व स्लोगनों से किया वोटरों को जागरूक करने का प्रयास।
😊 Please Share This News 😊
|
रुस्लाह के छात्रों ने स्वीप कार्यक्रम में लिया भाग, नारों व स्लोगनों से किया वोटरों को जागरूक करने का प्रयास।
डीडी जस्टा
न्यूज़ टुडे हिमाचल 3 मई नेरवा: राजकीय वरिष्ठ माद्यमिक पाठशाला रुस्लाह के विद्यार्थियों ने बैग फ्री डे के उपलक्ष्य में ,स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओ को जागरूक करने का प्रयास किया ।विद्यार्थियों ने भाषण,नारा लेखन ,पेंटिंग व नाटक में भाग लेकर कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए ।मत के महत्व को समझाने के लिए प्रिंसिपल परमीत सिंह ने अपने विचारों से छात्रों को ओतप्रोत किया ।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी तपेन्द्र सिंह ,जगदीश सूरी ,सुपरिवाइज्र सुरेश दफ़्रैएक ,नितेश कुमार रमेश चंद ,पी ई टी दिनेश कुमार ,कमल चंद प्रवक्ता ,संतराम ,सुभाष काल्सियक परमेश चौहान पवन कुमार ,नितिका नेगी ,सीमा शर्मा ,राजिंदर शर्मा,जय दत्त सुनील दत्त व रवि कुमार भी उपसिथत थे ।उपसिथत अविभावकों ने कार्यक्रम की प्रंशसा की ।
इस दौरान आयोजित भाषण प्रतियोगिता में दक्ष निर्मायक ,दीक्षा ,पंकज कृतिका ,अभय सूरी ,शीतल ने भाग लिया,कला अध्यापक हरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कक्षा 6 वी से 10 तक के छात्रों ने नारा लेखन व पेटिंग में कला का प्रदर्शन किया जो सराहनीय रहा ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |