तहसील कार्यालय नेरवा में रखा जनरेटर बना शोपीस, बिजली न होने पर लोगो को करना पड़ता है परेशानी का सामना।
😊 Please Share This News 😊
|
तहसील कार्यालय नेरवा में रखा जनरेटर बना शोपीस, बिजली न होने पर लोगो को करना पड़ता है परेशानी का सामना।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे संवाददाता नेरवा(30मई): नेवरा में बिजली न होने पर तहसील कार्यालय में काम के सिलसिले में आने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कार्यालय में जनरेटर तो है परन्तु वो 3 सालों से सड़क में धूल फांक रहा है। नेरवा में सभी कार्यालयो में बिजली जाने पर जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है कई बार तो पूरे पूरे दिन भर बिजली गुल रहती है जिसके कारण तहसील नेरवा में दस्तावेज को बनाने के लिए आए लोगों को पूरे दिन इंतजार करना पड़ता है तहसील नेरवा में 12 पंचायतों के लोग सरकारी काम व दस्तावेज बनाने आते है लेकिन तहसील नेरवा में जनेटर तो है लेकिन वह पिछले 3 सालों से खराब पड़ा हुआ है। उधर तहसीलदार नेरवा ऋषभ शर्मा का कहना है कि जनरेटर ठीक करने के लिए डीसी शिमला को चिट्ठी भेजी है तथा जल्द इस जनेटर की रिपेयर कर इसे ठीक कर दिया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |