एक्सरे प्लांट होने के बावजूद नही मिलपा रही नेरवा वासियों को सुविधा।
😊 Please Share This News 😊
|
एक्सरे प्लांट होने के बावजूद नही मिलपा रही नेरवा वासियों को सुविधा।
डीडी जस्टा
न्यूज़ टुडे हिमाचल 11 जून नेरवा: स्थानीय मीडिया द्वारा बार बार मामला उठाये जाने के बाद आखिर नेरवा अस्पताल में आधुनिक तकनीक से युक्त डिजिटल एक्सरे प्लांट तो आ गया है,परन्तु अस्पताल की अव्यवस्थाएं इसकी स्थापना की राह में रोड़ा बन गई हैं ! इसे स्थापित करने के लिए सिविल अस्पताल नेरवा में पर्याप्त स्थान तक नहीं है ! गौरतलब है कि नेरवा अस्पताल में एक्सरे सुविधा न होने के मामले को स्थानीय मीडिया द्वारा पिछले कई सालों से लगातार उठाया जाता रहा है ! सालों से की जा रही नेरवा वासियों की मांग उस समय पूरी हो गई लगी जब कुछ दिन पहले अस्पताल के लिए आधुनिक तकनीक का फुजि फिल्म कंपनी का 300 एमएम का डिजिटल एक्सरे प्लांट पंहुचा ! परन्तु एईआरबी के मानकों के तहत इसे शायद अभी कुछ दिनों तक अस्पताल में स्थापित करना मुमकिन नहीं है ! आईआरबी मानकों के अनुसार इस एक्सरे प्लांट को स्थापित करने के लिए 12 गुणा 12 फुट का कमरा होना आवशयक है ! इस कमरे में एलईडी शील्ड और टीएलडी बेचिज के आलावा इसे ऑपरेट करने वाले कर्मचारी और जिसका एक्सरे होना है उनकी एक्सरे के समय निकलने वाली घातक रेडिएशन तरंगों से आँख,गला,छाती आदि की सुरक्षा हेतु एलईडी प्रोटेक्टेड शील्ड,एप्रिन व कैप आदि का होना भी आवशयक होता है ! हो सकता है कि इस सामान का इंतजाम हो चूका हो या फिर यह भी आ गया हो,परन्तु सबसे बड़ी बात यह है कि नेरवा अस्पताल इस एक्सरे प्लांट की 12 गुणा 12 फुट के कमरे की जरूरत को ही पूरा नहीं करता है ! इसके आलावा इस एक्सरे प्लांट को संचालित करने के लिए अस्पताल में रेडियो ग्राफर अथवा रेडिओलॉजिस्ट के पद भी सृजित नहीं है ।
धूल फांक रही लाखो की डीजिटल एक्स रे मशीन क्या नही मिल पाएगा नेरवा की जनता को स्वास्थ्य का लाभ।
उधर लोगों में यह भी चर्चा है कि यदि यह एक्सरे प्लांट नेरवा अस्पताल में स्थापित नहीं हो पाया तो नेरवा वासियों को एक बार फिर से मायूस होना पड़ सकता है,क्योंकि इसे नेरवा अस्पताल में स्थापित नहीं किया गया तो हो सकता है कि इसे कहीं और शिफ्ट कर दिया जाए ! उधर स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि अस्पताल के नए बन रहे भवन में ही इसके लिए आवशयक स्थान की व्यवस्था कर इसे स्थापित किया जाए व नेरवा अस्पताल में रेडियो ग्राफ एवं रेडियोलॉजिस्ट के पदों का सृजन किया जाए ! लोगों का कहना है कि अस्पताल भवन के निर्माण में अभी काफी समय लगता दिख रहा है,लिहाजा एक्सरे प्लांट को स्थापित करने और इसका सञ्चालन करने वाले कर्मचारियों के लिए तीन चार कमरों का निर्माण जल्दी से जल्दी करवाने की व्यवस्था की जाए ताकि लोगों को नेरवा में ही एक्सरे की सुविधा मिल सके ! वहीँ स्थानीय लोगों ने एक्सरे प्लांट उपलब्ध करवाने के लिए मुख्य मंत्री जय राम ठाकुर,स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार और स्थानीय विधायक बलवीर सिंह वर्मा का आभार व्यक्त किया है !
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |