गैर सरकारी संगठन आभिप्रेरणा के सदस्यों ने किया वृक्षारोपण।
😊 Please Share This News 😊
|
गैर सरकारी संगठन आभिप्रेरणा के सदस्यों ने किया वृक्षारोपण।
न्यूज़ टुडे हिमाचल 9 सितम्बर शिमला:
गैर सरकारी संगठन आभिप्रेरणा द्वारा छोटा शिमला के सूचना व जनसम्पर्क विभाग के समीप वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे के देवदार के पौधों का वृक्षारोपण महामंत्री ज्ञान ठाकुर की अध्यक्षता मॆ वृक्षारोपण सुबह 10बजे से दो बजे तक किया गया । इस अवसर पर एन जी ओ के महामंत्री द्वारा उपस्थित अन्य सदस्य से आग्रह किया की प्रदेश मॆ बढ़ते हुवे प्रदूषण को मध्य नज़र रखते हुए समय समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने चाहिये तथा उन्होने उपस्थित सभी समाजिक कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया इस अवसर पर गोविंद सिंह ब्राग्टा , दिनेश शर्मा , सुशील कदशोडी ,केवलराम पंडित , अमृत लाल नेगी, युवा सामजिक कार्यकर्ता विशाल चौहान , सार्थक दीवान ,राकेश चौहान ,अमन कोटिया ,बृजेश शर्मा ,रुप दास जी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |