नेरवा होगा तरल और ठोस कुडा मुक्त, अवेहलना करने पर होगी कार्यवाही।
😊 Please Share This News 😊
|
नेरवा होगा तरल और ठोस कुडा मुक्त, अवेहलना करने पर होगी कार्यवाही।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 15 सितम्बर नेरवा:
उपमंडल चौपाल के ग्राम पंचायत नेरवा में बीत रहे दिन समस्त पंचायत प्रतिनिधि प्रधान ग्राम पंचायत नेरवा आत्माराम डोगरा सचिव लाखीराम शर्मा व सभी वार्ड सदस्यों ने विभिन्न वार्डो में जाकर स्वच्छता अभियान के तहत मुहिम छेड़ी जिसमे सर्वप्रथम रेंजट वार्ड उसके बाद ढाडू वार्ड दयानलडी वार्ड बावडा वार्ड में जाकर सैकड़ों लोगों के साथ स्वच्छता अभियान को लेकर बैठक की गई जिसमें कूड़ा मुक्त हिमाचल बनाने का आग्रह किया गया पंचायत प्रतिनिधि प्रधान ग्राम पंचायत नेरवा आतमा राम डोगरा व सचिव लाखीराम शर्मा ने कहा कि 2 अक्टूबर के बाद हर गांव में कुडा के लिए चयनित जगह में कूड़ा दान बनाए गऐ तथा हर घर में लोगों के लिए कूड़ा इकट्ठा करने को गनी बैग दिए गए हैं जिसमें कि वह अपने घर का कूड़ा एकत्रित कर चयनित कूड़ेदान में ही डालें यदि कोई खुले में कूड़ा फेंकता है तो उसके खिलाफ ग्राम पंचायत कड़ी कानूनी कार्यवाही करेगी व उल्लंघन करने पर जुर्माना भी कर सकती है। प्रधान व सचिव ने कहा कि यह मुहिम लगातार पांच और 6 दिन ग्राम पंचायत नेरवा के सभी वार्डों में चलाई जाएगी जिसमें सभी वार्डो में जाकर लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया जाएगा यह सारा कार्यक्रम खंड विकास अधिकारी चौपाल अरविंद गुलेरिया के दिशा निर्देश वआदेशो से किया जा रहा है जो यथासंभव दो-चार दिन में पूर्ण किया जाएगा यह जानकारी ग्राम पंचायत नेरवा के सचिव लाखीराम शर्मा द्वारा दी गई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |