आनंद मार्ग स्कूल चौपाल में वार्षिक समारोह की धूम।
😊 Please Share This News 😊
|
आनंद मार्ग स्कूल चौपाल में वार्षिक समारोह की धूम।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 17 अक्टूबर चौपाल: आनंद मार्ग हाई स्कूल चौपाल में वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया, इस अवसर पर डॉ आचार्य शंभूशिवानन्द अव्दूत बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए तथा जीएसएस स्कूल चौपाल के प्रधानाचार्य हरि शर्मा गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। दीप प्रज्वलन के पश्चात् कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।
समारोह में स्कूल के केजी के छात्रों ने कृष्ण स्तुति पर नृत्य किया, अर्चिका शर्मा ने सोलो डांस किया, केजी सेकंड के छात्रों ने आई लव यू डेडी पर, फर्स्ट क्लास के छात्रों ने छोटा बच्चा जान के पर नृत्य किया, यशिका ने सोलो डांस तथा अन्य क्लासों के बच्चों ने पंजाबी, पहाड़ी, राजस्थानी आदि गानों पर नृत्य पेश किया।
समारोह के अंत में मुख्य अतिथि ने शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहे विद्यार्थियों आर्चिका, प्रज्व्वल, ईशा, यशिका, हर्ष वर्धन, रोहीत, व्योमेश, रोहित, महिमा, कृष, उत्कर्ष, अवनी, जागृत, लक्ष्य, दिव्या, अहाना, अनुष्का, अर्श, नियासा, गरिमा, अर्नव व राजवीर इत्यादि को इनाम वितरित किए।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य हरी शर्मा, एफएसी अध्यक्ष शशि चौहान, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षा सुदर्शना ठाकुर, उमेश कुमार, दीप राम शर्मा, गौतम दिपटा, भागमल बरागटा, प्रेम चंद ठाकुर, अरुण ठाकुर, राजेश नेगी, दीनबंधु शर्मा, बिमला ममटा, सुनील चंदेल, गौरव चंदेल, पूजा चौहान, सत्या मधाईक भी उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |