विभा पब्लिक स्कूल चौपाल ने मनाया वार्षिक समारोह, नन्हे बचों ने बांधा समा।
😊 Please Share This News 😊
|
विभा पब्लिक स्कूल चौपाल ने मनाया वार्षिक समारोह।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 22 अक्टूबर चौपाल: विभा पब्लिक स्कूल चौपाल में वार्षिक उत्सव काआयोजन बड़े धूमधाम से किया गया इस अवसर पर मोहन केसटा रिटायर्ड प्रधानाचार्य व स्पेशल गेस्ट शशी चौहान बीडीसी सदस्य चौपाल अंजना शर्मा उपाध्यक्ष नगर पंचायत चौपाल सेवानिवृत्त अध्यापिका सत्या लोटा व अनु ठाकुर उपस्थित थे।कार्यक्रम का आगाज़ दिप प्रज्वलन के साथ हुआ उसके बाद छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना की गई उसके बाद अभिभावकों ने आयोजित इस समारोह में सैंकड़ों की संख्या में रिकॉर्ड तोड़ हाजिरी दर्ज की। स्कूल कमेटी ने कार्यक्रम को इस कदर तैयार किया था कि छात्रों की पहाड़ी नाटी पर सभी लोग झूम उठे। विभा पब्लिक स्कूल चौपाल के प्रधानाचार्य रामेश्वर नेगी ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पड़ी और स्कूल की गतिविधियों पर प्रकाश डाला बताया कि पिछले कई वर्षों से विभा पब्लिक स्कूल चौपाल खेलों के क्षेत्र में व पढ़ाई के क्षेत्र में तहसील चौपाल में अवल रहा है ।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्रों ने गणेश वंदना ब्राजील डांस पहाड़ी डांस गिद्दा डांडिया गरबा हास्य नाटक से दर्शको अभिभावकों को हंसा कर लोटपोट किया तथा पहाड़ी नाटी डालकर पंडालों में हजारों दर्शक झूमने लगे।ईस अवसर पर स्कूल प्रबंधक समिति के चेयरमैन विनोद भोटा उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि उन्हें पढ़ाई के साथ खेलों में भी ध्यान देना चाहिए तथा आज की युवा पीढ़ी जो कि नशे की ओर जा रही है उन्हें नशे से दूर रहना होगा इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा होनहार छात्रों को पुरस्कारों से नवाजा गया कृष सूर्यांश विभा भोटा ध्रुव कशिश वंश एंजेल स्नेहा कृतिका निवेदिता आरुषि कृतिका को व अन्य कक्षा में अव्वल आए छात्रों को भी पुरस्कारों से नवाजा गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |