18 अगस्त को आई बाढ़ से प्रभावित राजेंद्र डोग के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग नेरवा ने जुटआई आर्थिक सहायता।
😊 Please Share This News 😊
|
18 अगस्त को आई बाढ़ से प्रभावित राजेंद्र डोग के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग नेरवा ने जुटआई आर्थिक सहायता।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 28 अक्टूबर: उपमंडल चौपाल के ग्राम पंचायत नेरवा से लगभग 2 किलोमीटर दूर रानाकयार में 18 अगस्त को हुई बाढ़ से भारी पक्षति के कारण राजेंद्र डोगरा का पूरा मकान बाढ़ की चपेट में आ गया था तथा वह अपने मकान से कुछ भी नहीं बचा सके। इस संदर्भ में पूरे हिमाचल से राजेंद्र डोगरा के लिए विभिन्न विभागों विभिन्न संस्थाओं तथा लोगों द्वारा आर्थिक सहायता इकट्ठे कर उन्हें भेंट की गई। ईस संदर्भ में पीडब्ल्यूडी विभाग चौपाल के अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी एस के पौल एसडीओ पी डब्लू डी नेरवा योगेश शर्मा विमला देवी सोहनलाल जसटा कीरपा राम शर्मा विशन सिंह अभिलाषा ओमप्रकाश नरेंद्र खागटा तुलसीराम सीताराम श्यामलाल जगदीश ठाकुर विमला देवी व श्याम सिंह ने अपनी ऐच्छिक निधि से धनराशि एकत्रित कर राजेंद्र डोगरा को प्रदान की ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
