अजरुदीन ओर कनीजो ने की अपने नाम चुराह हाफ मेराथन।
😊 Please Share This News 😊
|
अजरुदीन ओर कनीजो ने की अपने नाम चुराह हाफ मेराथन।
जावेद मोहम्मद
न्यूज़ टुडे हिमाचल, 31 अक्टूबर तीसा: सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें सर्व समाज के लोगो स्कूल के बच्चो ने प्रतिभाग लिया। भंजराड़ू बैरागढ़ मुख्य मार्ग पर ये दौड़ हुई।वीरवार को बड़ी संख्या में स्कूलों के बच्चे इकट्ठा हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष ने भारत की एकता और अखंडता के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उपाध्यक्ष ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला। इसके बाद उपाध्यक्ष ने दौड़ का विधिवत शुभारंभ किया।यह प्रतियोगिता लड़कों और लड़कियों दोनों वर्ग में सम्पन्न हुई। काफी संख्या में युवा इस मैराथन दौड़ का हिस्सा बने।ये दौड़ राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तीसा से शुरू होकर बाया कालोनी,आना, खुशनगरी से होती हुई गुवाड़ी तक फिर गुवाड़ी से वापिस कलोनी जीरो पोइन्ट पर समापन होनी थी। जिसमे काफी बच्चो ने भाग लिया। इस मैराथन को विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज एसडीएम चुराह हेम चन्द वर्मा,प्रधानचार्य घनश्याम ठाकुर, विकास खण्ड अधिकारी तीसा भवनेश चड्डा सहित अध्यापको ने हरी झंडी देकर रवाना किया। वहीं मैराथन के समापन पर जो विजेता रहे उन्हें उपमंडलाधिकारी तीसा द्वारा समानित किया गया। इस मैराथन दौड़ में लड़कों के वर्ग में मुहम्मद अजरुदीन प्रथम महिंदर सिंह दूसरा,सलीम खान,तीसरा और लड़कियों के वर्ग में कनीजो बेगम ने प्रथम,होशियारू दूसरा,व नारो ने तीसरा स्थान हासिल किया ।एसडीएम हेम चन्द वर्मा ने विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और नकद इनाम राशि के साथ सम्मानित किया। दोनों वर्गों में पहले पांच स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। उपमंडलाधिकारी तीसा ने नशे से दूर रहने के लिए युवा वर्ग को प्रेरित किया । ओर इस अभियान की सराहना की। उन्होंने कहा कि चुराह क्षेत्र अति पिछड़ा क्षेत्र है अगर यहां का युवा नशे के खिलाफ उठ खड़ा हुआ तो इसका असर पूरे प्रदेश में देखने को मिलेगा।उन्होंने युवाओं से आग्रह किया वो जागरूक नागरिक का फर्ज अदा करते हुए किसी भी स्थल पर नशे खरीद फरोख्त वाले स्थानों की जानकारी पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि नशे का खात्मा तभी सम्भव हो सकता है अगर उसमें समाज अपनी सहभागिता निभाए। उन्होंने कहा कि चुराह के युवाओं के इस अभियान की प्रेरणा प्रदेश के अन्य युवाओं को भी लेनी चाहिए और नशे के खिलाफ एक मजबूत अभियान छेड़ना चाहिए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
