संराह धबास मार्ग पर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त तीन लोगों की मौत दो घायल।
😊 Please Share This News 😊
|
संराह धबास मार्ग पर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त तीन लोगों की मौत दो घायल।
सुरेश रंजन/गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 6 नवंबर चौपाल: उपमंडल चौपाल के सराह मार्ग पर आज प्रात लगभग 10:00 बजे के आसपास बौलानू नामक जगह पर एक गाड़ी के लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार 5 लोगों में से 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि जगत सिंह पुत्र तुलसीराम ने चौपाल अस्पताल लेजाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया,जबकि सुनील कुमार पुत्र भोपसिंह व अतरसिंह पुत्र मनियराम को चौपाल सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद शिमला रैफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक यह सभी लोग शिलाई क्षेत्र के बताए जा रहे हैं जो सराहां में मजदूरी का काम करते थे। तहसीलदार चौपाल उमेश शर्मा का कहना है कि अभी तक दो मृतकों की पहचान नही हो पाई है। उधर एसडीएम चौपाल अनिल चौहान पुलिस टीम के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचे है तथा पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |