रूट मॉडल पब्लिक स्कूल के होनहारो को मिले मेरिट प्रमाण पत्र ।
😊 Please Share This News 😊
|
रूट मॉडल पब्लिक स्कूल के होनहारो को मिले मेरिट प्रमाण पत्र ।
राज सोनी
न्यूज़ टुडे हिमाचल 3 दिसंबर करसोग:
रूट मॉडल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल करसोग के 25 विद्यार्थियों को स्कूल प्रधानाचार्य नरेंद्रा शर्मा द्वारा मेरिट प्रमाण पत्र वितरित किए गए। सत्र 2018 और 2019 में इन दसवीं के छात्रों ने हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड धर्मशाला मैं अपना नाम अब्बल दर्जे में रखा। इन 25 बच्चों में अंजली, अर्चना ,समृति, दिव्या ,इशिता, मनीषा, निर्जला ,परमेश्वरी ,पूनम नेगी, प्रियंका ,संध्या ,याचिका ,अक्षिता, अंशुल, गुलशन ,जतिन, जितेंद्र ,पारिश, पुष्पराज, रजत, शशांत ,बशुल ,अमृत, दीपाली, रजत ,है वहीं दूसरी ओर इसी विद्यालय के छात्र अंश गुप्ता को सत्र 2019 , 2020 के लिए Inspire Award competition मे जिला के लिए चयनित किया गया है जो कि इस विद्यालय के लिए गौरव की बात है इस विद्यालय की प्रधानाचार्य नरेंद्रा शर्मा इस मौके पर बताया कि इस स्कूल के विद्यार्थी हमेशा हर क्षेत्र में अपना योगदान देते रहते हैं वह उसमें अब्बल भी रहते हैं । जो कि हमारे स्कूल तथा इस क्षेत्र के लिए गौरव की बात है तथा जिससे अन्य बच्चे भी प्रेरणा लेते हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |