करसोग शिमला सड़क मार्ग पर एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल।
😊 Please Share This News 😊
|
करसोग शिमला सड़क मार्ग पर एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल।
राज सोनी
न्यूज़ टुडे संवाददाता करसोग,25 दिसंबर: करसोग शिमला सड़क मार्ग के मोहटा डिव के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है । जानकारी के अनुसार मृतक राकेश पुत्र मुंशुराम उम्र 28 साल गांव बालहड़ी डाकखाना शाकरा तहसील करसोग जो कि मंगलवार सुबह घर से निकला था शाम के वक्त मृतक ने अपनी मां को फोन पर बताया था कि वह रात 9:00 बजे तक घर पहुंच जाएगा मंगलवार शाम को डीव गांव के एक व्यक्ति ने मृतक की
मां को फोन पर कहा कि इसे यहां से ले जाओ नहीं तो मैं इसे जान से मार दूंगा। बुधवार सुबह इसी व्यक्ति ने मृतक की मां को फोन करके कहा कि तुम्हारा बेटा ढाक से गिर गया इसे यहां से ले जाओ । परिजनों ने इसकी सूचना करसोग के डीएसपी अरुण मोदी को दी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का दौरा किया मृतिक की मां के बयान के आधार पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है बरहाल शव को पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है वीरवार को एफ एस एल की टीम मौके पर बुलाई गई है साक्ष्य के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी करसोग डीएसपी अरुण मोदी ने मामले की पुष्टि की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |