नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला रोहडू में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित, शिक्षा, मंत्री सुरेश भारद्वाज हुए बतौर मुख्यातिथि शामिल। – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला रोहडू में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित, शिक्षा, मंत्री सुरेश भारद्वाज हुए बतौर मुख्यातिथि शामिल।

😊 Please Share This News 😊

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला रोहडू में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित, शिक्षा, मंत्री सुरेश भारद्वाज हुए बतौर मुख्यातिथि शामिल।

गिरीश ठाकुर

न्यूज़ टुडे हिमाचल 30 दिसंबर:शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज रोहडू विधानसभा क्षेत्र के तहत लगभग 16 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बखीरना पुल का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को इस पुल का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर कर मई-जून माह तक इसे तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रोहडू में शैखल, लोअर कोटी, समोली, मुझाड़ा सहित छः पंचायतों को जोड़ने वाले इस पुल के बनने से जहां रोहडू शहर में भीड़-भाड़ कम होगी वहीं बाईपास से होकर इस पुल के इस्तेमाल से लोगों को आने-जाने में भी सुगमता मिलेगी।
शिक्षा मंत्री आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला रोहडू के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। उन्हांेने कहा कि प्रदेश की प्राथमिक पाठशालाओं में आरम्भ की गई प्री-प्राईमरी कक्षाओं में 50 हजार से अधिक बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जो कि केवल 3 हजार 700 पाठशालाओं में आरम्भ किया गया है जबकि इसके तहत कुल 11 हजार पाठशालाएं सम्मिलित हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं को शत-प्रतिशत सूचना प्रौद्योगिकी तकनीक प्रयोगशालाओं के साथ जोड़ने की प्रतिबद्धता के तहत निरंतर क्रम जारी है।
उन्होंने इस विद्यालय की एक करोड़ 38 लाख रुपये की लागत से बनने वाली भव्य दिवार व विद्यालय के अन्य भवन के निर्माण कार्य 1 मई, 2020 से पूर्व करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि बहुउद्देश्य प्रेक्षागृह तथा कन्या छात्रावास के निर्माण के लिए बजट में प्रावधान किया जाएगा ताकि इस विद्यालय को प्रदेश के अन्य आदर्श विद्यालयों की श्रेणी में शामिल किया जा सके।
उन्होंने अटल आदर्श विद्या केन्द्र आरम्भ करने के लिए उचित स्थान का चयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुणात्मक एवं संस्कारयुक्त शिक्षा वर्तमान समय की आवश्यकता है, जिसकी पूर्ति अभिभावक व अध्यापक अपने कार्यशैली व व्यवहार के माध्यम से पूरी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चा किसी गलत सोबत में न पड़े तथा नशे आदि से दूर रहें, इसके लिए माता-पिता के साथ-साथ शिक्षकों को भी निगरानी के माध्यम से बच्चों को ध्यान रखना आवश्यक है।
उन्हांेने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीब परिवार का प्रतिभावान बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए मुफ्त शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है, जिसके तहत मिडे-मील, अटल वर्दी योजना तथा किताबें व छात्रवृत्तियां शामिल हैं।
उन्होंने इस अवसर पर अपनी ऐच्छिक निधि से स्कूल प्रबंधन को 51 हजार रुपये देने की घोषणा की।
उन्होंने वर्षभर शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेल व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित किए तथा बच्चों को निरंतर परिश्रम कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर उप-निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा भाग चंद चैहान, विशेष कार्यकारी अधिकारी मामराज पुंडिर, डीएसपी रोहडू सुनिल नेगी, प्रधानाचार्य सुभाष संघेल, उप-प्रधानाचार्य संजीव शर्मा, तहसीलदार जुब्बल चन्द्रमोहन ठाकुर, भाजपा मण्डल अध्यक्ष बलदेव रांटा, भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजीव चैहान, स्कूल अध्यापकगण व बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।
.0.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]
preload imagepreload image