चिड़गावँ में लगातार दूसरे दिन आगज़नी की घटना, ज़ोर पकड़ने लगी अग्निशमन केंद्र खोलेजाने की मांग।
😊 Please Share This News 😊
|
चिड़गावँ में लगातार दूसरे दिन आगज़नी की घटना, ज़ोर पकड़ने लगी अग्निशमन केंद्र खोलेजाने की मांग।
प्रताप राणा
न्यूज़ टुडे हिमाचल 27 अप्रैल चिड़गावँ: रविवार को ज़िला शिमला के चिड़गावँ हुए भीषण अग्निकांड के बाद दूसरे दिन भी एक और दुःखद घटना आज सुबह चिड़गाँव में गोपाल सिंह पुत्र हरी सिंह के घर में आग लगी और साथ ही लगते हुए घर टेक सिंह ठाकुर के घर को भी बहुत नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया दमकल विभाग की टीम मौके पर उस समय पहुंची जब सब कुछ राख के ढेर में तब्दील हो चुका था। चिड़गाँव में एक महिने में ये आगजनी की तीसरी दुःखद घटना है।
स्थानीय लोग कई बार सरकार से चिड़गावँ में अग्निशमन केंद्र खोलने की गुहार लगा चुके है परंतु स्थानीय लोगों के बार-बार आग्रह पर भी चिरगांव में अग्निशमन केंद्र नहीं खोला गया है। रोहड़ू से अग्निशमन की गाड़ी जब तक यहां पहुंच छौहारा क्षेत्र में पहुंचती है। तब तक सब कुछ खत्म हो चुका होता है। स्थानीय लोगों ने हिमाचल न्यूज़ से बातचीत करते हुए कहा है कि यदि हमारी मांग पूरी नहीं की गई तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन करने को स्थानीय लोग सड़कों पर उतरेंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
