समाज सेवी बाला बीर नेगी ने 50 ज़रूरतमन्द परिवारों को वितरित किया मुफ्त राशन।
😊 Please Share This News 😊
|
समाज सेवी बाला बीर नेगी ने 50 ज़रूरतमन्द परिवारों को वितरित किया मुफ्त राशन।
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो रामपुर, 21 जून:-
कोरोना महामारी ने आम जनमानस को प्रभावित किया है। ऐसे समय मे अनेक समाज सेवा से जुड़े लोगों व संगठनों ने आगे आकर ज़रूरतमन्दों को मदद का बीड़ा उठाया है, ऐसे ही एक समाज सेवी बाला बीर नेगी ने शिमला जिला के रामपुर ब्लॉक के मुनीश पंचायत क्षेत्र मे अपने वालंटियरस व अपने अन्य समाज सेवी मित्रों की सहायता से कोरोना काल मे लॉकडॉउन के कारण प्रभावित 50 स्थानीय जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त राशन किट वितरित किया। इसमे विधवाओं और बेसहारा बुजुर्गों को प्राथमिकता दी गई। वैसे तो कोरोना महामारी के दौरान सरकार व प्रशासन इस क्षेत्र मे सराहनीय कार्य कर रही है फिर भी यह अपने स्तर पर जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। मुफ्त राशन किट बाँटने के अवसर पर मुनीश पंचायत प्रधान विजय लक्ष्मी भी उपस्थित थे, और उन्होंने अपने मित्रों के सहयोग से मुफ़्त राशन बाँट रहे समाज सेवी बाला बीर नेगी का आभार प्रकट किया। ग्राम पंचायत प्रधान द्वारा बनाई गई जरूरतमंद लोगों की सूची के आधार पर ही फ्री राशन किट वितरित किया गया। बाला बीर नेगी ने कहा कि उनके समाज सेवी मित्र और भी अधिक से अधिक बेसहारा व जरूरतमंदो तक सहायता पहुंचाने के लिए प्रयासरत है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |