पीटीए शिक्षकों का 14 वर्षों का वनवास हुआ खत्म।
😊 Please Share This News 😊
|
पीटीए शिक्षकों का 14 वर्षों का वनवास हुआ खत्म।
जावेद खान
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो चंबा 25 जून: हिमाचल के दुर्गम क्षेत्रों में पिछले 14 वर्षों से सेवाएं दे रहे 6500 अनुबन्ध पीटीए शिक्षकों का आखिरकार वनवास खत्म हो ही गया। आज शिमला सचिवालय में आयोजित कैविनेट की बैठक में पीटीए शिक्षकों के नियमितीकरण पर अंतरिम फैसला लिया गया। हिमाचल प्रदेश अनुबन्ध शिक्षक संघ (पीटीए) के प्रदेशाध्यक्ष बोविल ठाकुर ,उपाध्यक्ष श्रीमती मधुबाला भंडारी,वरिष्ठ सलाहकार यशवन्त कंवर, पंकज कुमार, प्रदेश संयोजक डॉ. सुरेन्द्र शर्मा,सचिव राकेश कुमार,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र जस्टा, सह सचिव ओम प्रकाश,प्रेस सचिव सुदर्शन शर्मा,कासिम खान,सन्तोष रावत आदि प्रदेश कार्यकरिणी के सभी सदस्यों ने प्रदेश सरकार के मुखिया एवं जन जन के नायक लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री जयराम ठाकुर जी एवं प्रदेश के यशस्वी क़ानूनीविद व शिक्षामंत्री श्री सुरेश भारद्वाज जी का पिछले 14 वर्षों से नियमितीकरण की राह देख रहे हजारों पीटीए /अनुबन्ध शिक्षकों की ओर से तहेदिल से आभार व्यक्त किया है। बोविल ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में पिछले 14 वर्षों से शिक्षा की अखंड ज्योति को प्रज्ज्वलित करने वाले हजारों पीटीए शिक्षकों की निगाहें प्रदेश सरकार पर टिकी हुई थी। आज प्रदेश सरकार द्वारा 14 वर्षों के लंबे संघषों के बाद नियमितीकरण के फैसले से हजारों शिक्षक परिवारों के भविष्य को सुरक्षित किया है।आज प्रदेश सरकार के इस फैसले से हजारों पीटीए शिक्षक परिवार गदगद है। इसके अतिरिक्त जिला शिमला अध्यक्ष नवीन मेहता,जिला किन्नौर अध्यक्ष टिक्कम नेगी,जिला मंडी अध्यक्ष पवन नाईक,जिला सिरमौर अध्यक्ष देवराज कुनियाल,जिला बिलासपुर अध्यक्ष मदन ठाकुर, जिला कांगड़ा अध्यक्ष अनिल सुगा, जिला चंबा अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर, जिला हमीरपुर अध्यक्ष विमल कुमार, जिला ऊना अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार,जिला कुल्लू अध्यक्ष उदय पराशर,जिला सोलन अध्यक्ष हरि सिंह ठाकुर, जिला लाहौल स्पीति अध्यक्ष सुरेन्द्र लांपा आदि ने भी प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री जयराम ठाकुर जी और आदरणीय शिक्षामंत्री सुरेश भारद्वाज का विशेष रूप धन्यवाद किया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |