गाढ़ा पाली पंचायत में मोबाईल सिग्नल न होने से बचों की ऑनलाइन शिक्षा बाधित, लोगों ने डीसी कुल्लू को सौंपा ज्ञापन।
😊 Please Share This News 😊
|
गाढ़ा पाली पंचायत में मोबाईल सिग्नल न होने से बचों की ऑनलाइन शिक्षा बाधित, लोगों ने डीसी कुल्लू को सौंपा ज्ञापन।
महेंद्र पलसरा
न्यूज़ टुडे हिमाचल सैंज 17 अगस्त :आज सैन्ज संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल व गाढ़ा पाली पंचायत के लोगों ने डीसी कुल्लू को एक ज्ञापन सौंपा और मांग रखी की गाढ़ा पारली पंचायत के मैल मझान शुगाडा शक्ति मरोड़ ब चेनगा में फोन सिगनल ना होने के कारण बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई प्रभावित हो रही है। सैन्ज संघर्ष समिति के प्रधान महेश शर्मा मुख्य सलाहकार नारायण सिंह चौहान शिवदयाल शेर सिंह अर्जुन तीर्थ राम रोहित पूर्णचंद सोनू कालूराम नरेश रमेश कुंजीलाल शादीलाल अनिल कुमार कार्तिक आदि ने कहा कि जल्द से जल्द फोन के सिग्नल ठीक किए जाए ताकि बचों की ऑनलाइन पढ़ाई मे कोई और गाढ़ा पारली पंचायत के गांव में सड़क का शीघ्र निर्माण किया जाए ताकि आम जनता को मुश्किलों का सामना ना करना पड़े।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |